फायर ब्रिगेड अपडेट*
*कानपुर ब्यूरो राहुल द्विवेदी*
*गोविंद नगर स्थित घी के गोदाम में हुआ भीषण अग्निकांड*
*इलाके में मच गया हड़कंप*
*आग लपटों व धुंए से भर गई सोहन स्वीट हाउस के पास की गली।*
*सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर आग की भयावहता को देखते हुए 5 दमकल गाडियां पहुंची घटना स्थल पर।*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा स्वयं घटना स्थल पर रहे मौजूद।*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के निर्देशन में फायर कर्मियों ने जान की परवाह न करते हुए आग को बुझाना किया प्रारंभ*
*फायर कर्मियों ने बड़ी बहादुरी से घी के गोदाम से तपते हुए एलपीजी सिलेंडर भी निकाले बाहर*
*वरना हो सकता था बड़ा हादसा।*
*कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, आग बुझ चुकी है। कोई जनहानि नही हुई है।*
*अगर फायर कर्मी एलपीजी सिलेंडर बाहर नही निकालते तो हो सकती थी बड़ी दुर्घटना।




