*कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बस में टकराई दो की गई जान।*
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार भोर पहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी एक फोर्ड कार रोडवेज बस से टकरा गई। इस टक्कर में दो श्रद्धालुओं की चली गई, जबकि 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर अजगैन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर सीएचसी भेजा। इसके बाद हाईवे पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहन को किनारे किया गया जिससे यातायात सुचारू हो सका।
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट




