*वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत*
बाँदा/देहात कोतवाली क्षेत्र के फतपुरवा गांव निवासी देवेंद्र सिंह पटेल (45) रविवार की रात नौ बजे करीब बाइक से बांदा से गांव जा रहे थे। महोखर गांव में वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र बाइक समेत खंती में जा गिरा। रात भर वहीं पड़ा रहा। सुबह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र के मोबाइल से उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी और उसे को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाई रावेंद्र सिंह पटेल व भतीजे अभिषेक सिंह ने बताया कि देवेंद्र बांदा में ट्रैक्टर एजेंसी में सेल्समैनी का काम करते थे। वह ट्रैक्टर मिस्त्री थे। देवेंद्र बांदा के धीरज नगर में मकान निर्माण करा रहे थे। रविवार को वह वापस गांव जा रहे थे, तभी हादसा हुआ है। देवेंद्र हेलमेट नहीं लगाए थे। सिर में चोट लगने से मौत हुई है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




