*ब्रेकिंग न्यूज़ रायबरेली*
*रायबरेली में हादसा, बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत, माघ स्नान करने जा रहा था परिवार*
लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर रायबरेली में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास के पास कान्हा ढाबे के निकट हुआ। लखनऊ के तेलीबाग से माघ मेला में मौनी अमावस्या स्नान के लिए जा रहा परिवार इस हादसे का शिकार हुआ।
तड़के हुए इस हादसे में बोलेरो और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो में सवार सभी छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार तीन लोग मृत अवस्था में लाए गए थे, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वर्तमान में एक बच्चे सहित दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है।
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट




