*बिग ब्रेकिंग कानपुर सदर तहसील क्षेत्र सचेंडी,*
भौती ग्राम पंचायत में नहीं थम रहा सरकारी भूमि पर कब्जे का सिलसिला वर्षों से राजस्व के जिम्मेदारों की मिली भगत से फर्जी तरीके से सरकारी भूमि को अपने नाम करवा कर रहे हैं खरीद फरोक्त व बिक्री,
*547/2, 622, 633, 612/3 आदि कई सरकारी जमीनों की आराजी संख्याओं में खेलकर व ग्राम पंचायत के नक्से में हेरफेर कर करवाए जा रहे हैं कब्जे और बहु मंजिला निर्माण जिम्मेदार विभाग बना अंजान,*
ऊसर बंजर ,तालाब, नाले की जमीन, नवीन परती ,चारागाह,लकड़ी जलौनी की भूमि, सड़क किनारे की खनतिया आदि जमीनों पर रसूखदार दबंग लोगों के हो रहे कब्जे,
सूत्र- भूमाफियाओं के आगे नथ मस्तक है राजस्व विभाग जिम्मेदार लोगों द्वारा ऊपर से नीचे तक लाखों रुपए का हेर फेर कर व इधर की जमीन उधर कर कुछ ही वर्षों में सरकारी भूमि पर करवाए गए कब्जे और चढ़ाए गए पैसे वाले लोगों के नाम अगर हो जांच तो खुलेंगे अरबों रुपये की सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जों और निर्माणों के राज,
चंद टुकड़े जमीन के खरीद कर अरबों रुपये की सरकारी जमीनों को बनाया जा रहा निशाना वही प्लाटिंग करने वालों ने निजी भूमि को सरकारी भूमि में मिलाकर कर दी प्लाटिंग जिसमें रास्ता भी निकाल दिया सरकारी भूमि से आखिर कमाने वाले यह और नुस्कान सरकार का फिर भी विभाग धृतराष्ट्र,
*सचेंडी क्षेत्र के भौती प्रतापपुर का मामला*
कानपुर डिस्टिक हैड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




