टाइम्स एंड स्पेस न्यूज चैनल
कानपुर
कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय के कुलपति को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक का कानपुर पुलिस ने लगाया पता*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे के अनुसार आरोपी 30 साल का युवक है जो विश्व विद्यालय में खेल कूद का विद्यार्थी है*
पूर्व में भी इसी युवक ने खेलकूद शिक्षको को धमकी दी थी, युवक सचेडी थाना क्षेत्र भीमसेन गांव के पास का रहने वाला है*
बताया जाता है कि युवक एक अच्छा शूटर भी है,जो कि शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई नहीं कर सका था, तभी उसके मन में धारणा बन गई थी कि उसको जानबूझ कर खेल से बाहर किया गया है, जिसके चलते उसने तीन लोगों से संपर्क कर कॉल किया था कुलपति को धमकी देने के लिए*
एसीपी अभिषेक पांडे ने सर्विलांस की मदद से उन तीनों नंबर को पता कर व्यक्तियों से जानकारी की तो उन लोगों से आरोपी ने झूठ बोल कर कॉल करने के लिए मोबाइल फोन लिया था और कॉल करने के बाद वापस कर दिया था*
वहीं एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और आरोपी को पकड़े जाने के बाद नोटिस दिया जाएगा*




