पार्षद के द्वारा किया गया 9 सबमर्सिबल एवं सड़क का पूजन। समस्याओं से होगा निपटारा
क्षेत्र की प्रत्येक समस्या का करेंगे खात्मा। होगा यादगार कार्य। पार्षद योगेन्द्र शर्मा
नौबस्ता पश्चिम वार्ड 65 के संजय गांधी नगर क्षेत्र में वरिष्ठ जनों के साथ पूजन कर पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने
9 सबमर्सिबल एवं नाली सहित इंटरलॉकिंग का भूमिपूजन किया। पूजन कर पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने मौजूद क्षेत्रीय लोगों के बीच उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके शरीर की प्रत्येक सांस क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है। उनका पहला कर्तव्य सम्पूर्ण वार्ड का विकास कराना तथा हर समस्या को समाप्त करना है। श्री शर्मा के मुताबिक क्षेत्र के प्रत्येक पार्कों को उनके तथा नगर निगम के द्वारा सुंदरीकरण कराया जा रहा तथा कई पार्क मौजूदा समय में क्षेत्रीय आम जनमानस को व्यवस्थित करा सौंपे भी जा चुके हैं।क्षेत्रीय हरेंद्र सेंगर ने पार्षद योगेन्द्र शर्मा के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी तरह जनता के लिए समर्पित बने रहने की बात कही। वही योगेन्द्र शर्मा ने पूजन के दौरान सभी वरिष्ठजनों को सम्मानित करते हुए माल्यार्पण किया। श्री शर्मा के मुताबिक जल्द ही नगर महापौर प्रमिला पाण्डेय के द्वारा वार्ड 65 क्षेत्र में अन्य कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से हरेंद्र सिंह सेंगर दीप नारायण शुक्ला विजय वर्मा राजीव गुप्ता अनुज बाजपेई रितिक शर्मा अनिल शाक्य संजय त्रिवेदी अमित तिवारी देवेन्द्र सिंह नरेन्द्र शर्मा विजय वर्मा राजेश शुक्ला राजीव गुप्ता विकास कसेरा रजत अमित रोहित टिंकू वर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।
सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट