*राज्य स्तरीय ओपन स्टेट मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक मिला हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया को*
*यह प्रतियोगिता आज भोपाल के ससफ ऐथलेटिक्स ट्रेक पर आयोजित हुई जिसमे प्रदेश के करीब 500 ऐथलीट ने भाग लिया*
*Cisf ऐथलेटिक्स ट्रेक भोपाल में आज स्टेट ऐथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 600 ऐथलीट ने भाग लिया! इस प्रतियोगिता के आधार पर बेंगलुरु में 4 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित होने बाली 45 वीं नेशनल मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये प्रदेश की टीम का चयन किया जायेगा ! मेरा नेशनल मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में. विगत 4 बार पदक रहा है जिसके आधार पर में चयन भारतीय टीम में वर्ल्ड मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप एवं एशियाई मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये किया गया*




