*`शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें`*
*==============================*
*1* केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाने की मंजूरी दी, 2026 से लागू होगा; श्रीहरिकोटा में 3985 करोड़ में तीसरा सैटेलाइट लॉन्च पैड बनेगा
*2* गृह मंत्री शाह ने गुजरात के वडनगर को दी 300 करोड़ की सौगात, जनता को समर्पित किया पुरातत्व संग्रहालय
*3* जहां मोदी पढ़े, उस स्कूल का 72 करोड़ से रेनोवेशन, अमित शाह ने प्रेरणा स्कूल का उद्घाटन किया, यहा ओलिंपिक स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी
*4* अंतरिक्ष में डॉकिंग करने वाला चौथा देश बना भारत, इसरो ने दो स्पेसक्राफ्ट जोड़े, 30 दिसंबर को लॉन्च हुआ था स्पेडेक्स मिशन
*5* अडाणी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद, फाउंडर बोले- जिन विचारों पर काम किया, उनके पूरे होते ही इसे बंद करना था
*6* हिंडनबर्ग रिपोर्ट देश की बढ़ती आर्थिक ताकत के खिलाफ सुपारी थी’, कंपनी के बंद होने पर भाजपा का तंज
*7* गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
*8* 26 जनवरी से पहले जोर पकड़ने लगा किसान आंदोलन, पैदल ही दिल्ली मार्च का ऐलान
*9* दिल्ली चुनाव- भाजपा की चौथी लिस्ट में 9 नाम, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय, बाबरपुर से गोपाल राय के खिलाफ अनिल वशिष्ठ को टिकट
*10* दिल्ली विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने छठी लिस्ट जारी की, तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी, रोहतास नगर से सुरेशवती चौहान को टिकट; 70 सीटों पर कैंडिडेट पूरे
*11* केवल दो से अधिक बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे स्थानीय निकाय चुनाव’, सीएम चंद्रबाबू नायडू का एलान
*12* महाकुंभ में हरे राम-हरे कृष्ण… पर झूमे विदेशी, महाकुंभ में IRCTC की टेंट सिटी फुल, 24 जनवरी से धीरेंद्र शास्त्री की कथा
*13* सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला, रीढ़ की हड्डी में फंसा था चाकू का टुकड़ा, हाथ-कंधे की भी सर्जरी हुई; एक आरोपी की पहचान
*14* राजस्थान-दिल्ली समेत 6 राज्यों में बारिश, अनंतनाग-पुंछ में बर्फबारी, उत्तर प्रदेश में ठंड के चलते 3 दिन स्कूल बंद; दिल्ली में कोहरे से 29 ट्रेनें लेट
*15* स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO आज से ओपन हुआ, 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850
*16* सेंसेक्स 318 अंक की तेजी के साथ 77,042 पर बंद, निफ्टी भी 98 अंक चढ़ा, BSE स्मॉल कैप में 735 अंक की बढ़त रही
*===============================*




