प्रहलाद सिंह मार्शल की रिपोर्ट
*दूध का दूध, पानी का पानी-शुध्द के लिए युध्दअभियान का अगला निःशुल्क जांच शिविर शहीद दिलीप सिंह गैस एजेंसी के सामने,मुक्ताप्रसाद में*
उपभोक्ताओं को ऑन द स्पॉट जाँच रिपोर्ट बताई जाती है- एमडी-बाबूलाल बिश्नोई
बीकानेर,14 जनवरी, 2025-उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बीकानेर(उरमूल डेयरी)द्वारा दूध का दूध-पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जेएनवी पुलिस थाना के सामने सरदार जी सरस बूथ पर शिविर आयोजित कर स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा लाए गए दूध के सैम्पल की निःशुल्क जांच की।
अभियान प्रभारी शुभम गुलाटी ने बताया कि कुल 22 सैम्पल आए, जिसमें से 18 सैम्पल फैल और केवल 04 सैम्पल पास हुए।बूथ संचालक सरदार इन्द्रजीतसिंह ने भी जांच शिविर में सहयोग किया।
उरमूल डेयरी के प्रबन्ध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई बताते हैं कि डेयरी की एक टीम जांच शिविर लगने के पूर्व डोर टू डोर पैम्पलेट वितरण कर उपभोक्ताओं को जागरूक करती है। अधिकतर दूध बेचने वाले कृत्रिम,मिलावटी दूध प्लास्टीक की केन में दूध लेकर आते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है।समय अन्तराल में उसके दुष्परिणाम सामने आते हैं।
उरमूल डेयरी नकली और मिलावटी दूध की निःशुल्क जांच के लिए सम्पूर्ण जिले में आगामी 17 फरवरी अभियान को जारी रखेगी।
साथ ही डेयरी की ओर से सरस दूध का 200मिली दूध का पाउच और नये साल का कलेण्डर मुफ्त में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अगला शिवर शहीद दिलीप सिंह गैस एजेंसी के सामने, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा।
इस अभियान पर खतुरिया कॉलोनी व जेएनवी कॉलोनी के उपभोक्ताओं गोपीराम बिश्नोई, रोहित सहगल, पूनमचंद स्वामी, राधेश्याम, ऋषिराज सिंह आदि ने उरमूल डेयरी के जांच अभियान को प्रशंसनीय कार्य बताया तथा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन की सुविधा के लिए पूरे साल यह दूध जांच अभियान सरकार या उरमूल डेयरी द्वारा सतत चलना चाहिये, जहाँ दूध और दूध से बने उत्पादों की शुद्धता की निरंतर निःशुल्क जांच हो सके।