*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* देश को 3 नए युद्धपोत मिले, मोदी बोले- ये तीनों मेड इन इंडिया, पहली बार डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन एकसाथ कमीशंड हुए
*2* भारत एक प्रमुख समुद्री शक्ति बन रहा है’, तीन नौसेना युद्धपोतों के जलावतरण के बाद बोले पीएम मोदी
*3* पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत पूरे विश्व और खासकर ग्लोबल साउथ में एक भरोसेमंद और जिम्मेदार साथी के रूप में पहचाना जा रहा है। भारत विस्तारवाद नहीं, भारत विकासवाद की भावना से काम करता है
*4* पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान सत्ताधारी महायुति के विधायकों से मुलाकात की और उन्हें सुशासन का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने नौसेना डॉकयार्ड में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को समर्पित करने के बाद नौसेना डॉकयार्ड में ही सत्ताधारी महायुति के विधायकों से मुलाकात की, जिसमें तीनों घटक दल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायक शामिल हुए।
*5* सोनिया ने नए कांग्रेस मुख्यालय का इनॉगरेशन किया, 252 करोड़ रुपए खर्च; दावा- 500 मीटर दूर भाजपा ऑफिस ₹700 करोड़ में बना
*6* राहुल बोले- भागवत का बयान देशद्रोह, कहीं और बोलते तो गिरफ्तार होते; RSS प्रमुख ने कहा था- सच्ची आजादी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मिली
*7* मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आपको मालूम होगा कि ऐसे बयान वे ही देते हैं जिनका आजादी से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने इसके लिए लड़ाई नहीं लड़ी। मैंने आरएसएस प्रमुख का बयान पढ़ा, उन्होंने कहा कि असली आजादी राम मंदिर के उद्घाटन से मिली। मोहन भागवत का हिन्दुस्तान में घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा, कांग्रेस ने RSS चीफ को चेताया
*8* सेना ने पुणे में मनाया 77वां स्थापना दिवस, लगातार तीसरी साल दिल्ली से बाहर हुई आर्मी डे परेड; 52 अवॉर्ड भी दिए गए
*9* गृहमंत्रालय ने AAP को दी टेंशन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED को केजरीवाल और सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी
*10* डल्लेवाल की हेल्थ की पहले हो जांच, सुप्रीम कोर्ट का आदेश; पंजाब सरकार से मांगी मेडिकल रिपोर्ट
*11* गलवान जैसी घटना दोबारा न हो, मुस्तैदी से तैनात है सेना; आर्मी चीफ ने बताया उत्तरी सीमाओं का हाल
*12* कर्नाटक कांग्रेस में तकरार! आए नए CM दावेदार; सिद्धारमैया के पूरे हो रहे हैं ढाई साल
*13* जुकरबर्ग के बयान पर META इंडिया ने माफी मांगी, कहा था- कोरोना के बाद मोदी सरकार चुनाव हारी, संसदीय समिति ने चेतावनी दी थी- मानहानि नोटिस भेजेंगे
*14* पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 14 फरवरी तक रोक, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश पलटा, दिल्ली सरकार और UPSC को नोटिस जारी किया
*15* आसाराम 11 साल 4 महीने बाद बाहर आया, सेवादारों ने आतिशबाजी की, एकांतवास में गया; जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था
*16* महिला क्रिकेट- भारत ने आयरलैंड के। खिलाफ रिकॉर्ड 435 रन बनाए, वनडे का चौथा हाईएस्ट स्कोर; मंधाना सबसे तेज शतक बनाने वाली भारतीय
*17* सेंसेक्स 224 अंक की तेजी के साथ 76,724 पर बंद, निफ्टी में भी 37 अंक की बढ़त रही, रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा चढ़ा
*18* लक्ष्मी डेंटल का IPO अब तक टोटल 31.77 गुना सब्सक्राइब, NII कैटगरी में सबसे ज्यादा 75.08 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन
*==============================*