कानपुर
*यातायात नियमों का हो रहा है उलंघन।*
सड़कों पर बिना लाईसेंस चल रहा ऑटो रिक्शा व बैटरी रिक्शा।
आरटीओ दे रहा है चालकों को बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने का दावत।
ऑटो चालकों को खत्म हो गया यातायात पुलिस और क्षेत्रीय पुलिस का दर।
गल्ला मंडी, नौबस्ता बाईपास,बारा देवी, घंटाघर,जरीब चौकी आदि क्षेत्रों में चल रही ऑटो रिक्शा।
खत्म इन्श्योरेन्स के चल रहे ई-रिक्शा व आटो रिक्शा।
अब देखना यह है की खबर चलने के बाद यातायात नियमों पर असर होता है कि नहीं।
देखना यह है कि क्या एक्शन लेती है और आरटीओ।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट