*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*13- जनवरी – सोमवार*
*1* PM मोदी आज जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे, श्रीनगर से सोनमर्ग-लद्दाख किसी भी मौसम में जा सकेंगे, 1 घंटे की दूरी 15 मिनट में तय होगी
*2* स्वामी विवेकानंद को युवाओं पर बहुत भरोसा था, मुझे उनकी बात पर पूरी आस्था’; देशवासियों से बोले पीएम
*3* विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएगी। उन्होंने कहा, डेटा की गणना करने वाले लोग सोच सकते हैं कि यह असंभव है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह लक्ष्य भले ही बड़ा हो, असंभव नहीं है।
*4* पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर हमारे हर निर्णय, कदम और नीति का मार्गदर्शन ‘विकसित भारत’ का विचार करे तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित होने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि आज भारत के युवाओं की ऊर्जा ने भारत मंडपम को जोश से भर दिया है।
*5* शाह बोले- शरद पवार की विश्वासघाती राजनीति दफन हुई, उद्धव फरेब करके CM बने, महाराष्ट्र ने उनको जगह दिखाई; घमंडिया गठबंधन बिखर रहा
*6* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर हैं। उन्होंने शिरडी में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने वयोवृद्ध राजनेता शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा।
*7* छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सली मार गिराए, मारे गए नक्सलियों में 2 महिलाएं भी, शवों के पास SLR, 12 बोर राइफल और BGL मिले
*8* ‘नेहरू संयोग से बने पीएम, सरदार पटेल और अंबेडकर थे हकदार’, बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
*9* कन्नौज पुल निर्माण हादसा: ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लापरवाही में शामिल कई अन्य लोगों के नाम भी आने की आशंका
*10* खनौरी बॉर्डर पर आंदोलकारी बुजुर्ग किसान की मौत, अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक
*11* तमिलनाडु गवर्नर ने CM से कहा- अहंकार ठीक नहीं, स्टालिन ने कहा था- गवर्नर का विधानसभा से अभिभाषण दिए बिना जाना बचकाना
*12* 144 साल बाद महाकुंभ में बन रहा समुद्र मंथन का दुर्लभ संयोग, सिद्धि योग में श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी
*13* राजस्थान अलवर में सिगड़ी जलाकर सो रहे बाप-बेटे सहित 3 की मौत, लाशों को देख दहल गए पड़ोसी
*14* उत्तराखंड में भीषण हादसा: पौड़ी-सत्याखाल में खाई में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत… 21 घायल हायर सेंटर रेफर
*15* 14 साल की आयरा जाधव ने 346 रन बनाए, अंडर-19 डोमेस्टिक के वनडे में तिहरा शतक बनाने वालीं पहली भारतीय; 42 चौके, 16 छक्के लगाए
*16* कश्मीर में पारा चढ़ने के बावजूद माइनस में तापमान, 15 राज्यों में कोहरे और 6 राज्यों में बारिश का अनुमान, कल भी कई राज्यों में बारिश हुई
*17* इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान, कंपनियों के Q3 के नतीजे, इन्फ्लेशन डेटा जैसे कई फैक्टर्स तय करेंगे शेयर बाजार की चाल
*18* IPL का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा, 25 मई को कोलकाता में फाइनल; WPL 7 फरवरी से 4 वेन्यू पर खेला जाएगा
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट