खिलाड़ी सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए विजेता
आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमीस ऑफ कानपुर के द्वारा खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन जरौली स्थित एकेडमी में किया गया । संस्था हेड राज सर ने बताया कि खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जरौली पार्षद श्रीमती रिचा अभय शुक्ला के द्वारा राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया और दो खिलाड़ियों ने फेडरेशन सकियों का ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इस मौके पर संस्था के कोच मोहित सिंह अनन्या पाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बेल्ट पहनकर प्रोन्नत किया। संस्था हेड राज सर ने फेडरेशन सकियो के द्वारा पास शौर्य सिंह और प्रखर उमराव को ब्लैक बेल्ट सकीयो का सर्टिफिकेट देकर प्रोन्नत किया और बाकी सभी खिलाड़ियों को फेडरेशन के द्वारा आगामी प्रतियोगिता के चयन एग्जाम में पास होने पर शुभकामनाएं दी ।इस दौरान राज प्रताप सिंह ने बताया कि काली लगन और मेहनत से ही व्यक्ति में निखार आता है और आपके द्वारा की गई मेहनत एक न एक दिन अवश्य आपकी एक काम आएगी कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए गए।