1- आज से शहर में 200 बसे और 13 व 14 जनवरी को 550 शटल बसें चलायी जाएंगी।
2. प्रयागराज में भीड़ बढ़ी तो जगह-जगह रोक दिए जाएंगे श्रद्धालु, बने 80 ठहराव स्थल
खुसरो बाग में 100000 लोगों के रुकने की व्यवस्था है
3. ठहराव स्थल रेलवे स्टेशनों के पास और महाकुंभ क्षेत्र मार्ग पर बनाए गए हैं। इनमें खुसरोबाग, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, जीआईसी, चंद्रशेखर आजाद पार्क, डायट कार्यालय, केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, बिशप जॉनसेन स्कूल सिविल लाइंस व कलक्ट्रेट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान व कला संकाय, हिंदू छात्रवास, यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज, जमुना क्रिश्चियन कॉलेज, सेंट एंथोनी आदि स्थल शामिल हैं।
4. खुसरोबाग में एक लाख लोगों के ठहरने की है व्यवस्था
खुसरोबाग ठहराव स्थल जंक्शन के पास है। ऐसे में यहां सबसे अधिक एक लाख स्नानार्थियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत पांच सेक्टर बनाए गए हैं। साथ ही इन्हें अलग-अलग रंग भी दिया गया है। सेक्टर एक लाल रंग का होगा और इसमें लखनऊ और वाराणसी मार्ग के स्नानार्थी रुकेंगे। नीले रंग के सेक्टर दो में पं. दीनदयाल उपाध्याय, पीले रंग के सेक्टर तीन में सतना, झांसी और हरे रंग के सेक्टर चार में कानपुर, दिल्ली मार्ग के स्नानार्थियों को रोका जाएगा। रिजर्व टिकट वाले स्नानार्थियों के लिए एक अन्य होल्डिंग एरिया बनाया गया है।
5. 12 जनवरी से 15 जनवरी तक
केवल
दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
ब्यूरो प्रयागराज
अंशुमली सिन्हा की रिपोर्ट