*कानपुर ।*
*जीएसटी विभाग की कड़ी कार्यवाही कानपुर में जारी है।*
*जिससे कानपुर के व्यापारियों में भारी आक्रोश है।*
*पान मसाला की फैक्ट्रियों के बाहर जीएसटी अधिकारियों की गाड़ियां 24 घंटे खड़ी रहती है।*
*जीएसटी विभाग के उच्च अधिकारियों के बाद ये फैसला लिया गया था।*
*कानपुर में टैक्स चोरी की लगातार सूचना आने के बाद जीएसटी के उच्च अधिकारियों ने दिए थे फैक्ट्रियों के बाहर सख्त निगरानी के आदेश।*
*जिसके बाद इसका असर पूरे व्यापारी समाज पर पड़ रहा है।*
*वही कुछ फैक्ट्रियों की सेटिंग-गैटिंग का खेल अभी भी जा रही है।*
*जीएसटी के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से अभी भी वाहन हो रहे है पास।*
*पूर्व मे ही कुछ अधिकारियों पर हुई थी कड़ी कार्यवाही।*
*अब देखना ये है क्या ऐसे सेटिंग बाज अधिकारियों और फैक्ट्री मालिकों पर भी होगी कार्यवाही?*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट