प्रयागराज के लिए UP के सभी जिलों से चलेंगी बसें, बैठक में सीएम का निर्देश…
ब्यूरो प्रयागराज
अंशुमली सिन्हा की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO
आगामी 13 तारीख से शुरु होने वाले महाकुंभ-2025 में प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए रोडवेज की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समीक्षा की. सीएम ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों संग बैठक में कई निर्देश दिए है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे महाकुंभ अवधि में प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन हो. बस के समय सारिणी का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष स्नान पर्व के अलावा भी बसों का संचालन किया जाए. बसें किसी भी दशा में ओवरलोड न की जाए. निर्धारित संख्या में ही यात्रियों को बैठाएं और किराया वहीं लें जो तय है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी भी प्रकार की समस्या न हो. इसके अलावा सीएम ने कहा कि प्राइवेट बसों में भी यह सुनिश्चित हो कि वह मानक के हिसाब से ही यात्रियों को बैठाएं और किसी भी दशा में ज्यादा किराया न वसूले. उन्होंने कहा कि बस संचालन के दौरान चालक और परिचालक द्वारा मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया जाना चाहिए.
महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं के सुगम यात्रा के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7 हजार बसें चलाए जानी की योजना है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जाएंगी. बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही.