*गंगाघाट नगरपालिका वार्ड नं 25 में जलभराव से जनता परेशान।*
।जनपद उन्नाव के नगर पालिका परिषद गंगाघाट के अंतर्गत कंचन नगर बी मकईया ताल वार्ड नंबर 25 में जल भराव और रोड की समस्या को लेकर जनता कर रही है परेशानियों का सामना जनता का कहना है कि सभासद सविता जी नहीं दे रहे हैं उनकी तरफ ध्यान वहां की जनता ने यह भी जानकारी दी की उन लोगों द्वारा कई बार इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी दिए गए मगर जल भराव का निवारण नहीं हुआ।
सूरज मिश्रा की रिपोर्ट




