कानपुर
*चौकी के चंद कदम की दूरी पर हुई लूट की घटना..*
*कानपुर कमिश्नरेट के पनकी थाना क्षेत्र में दबंगो के हौसले बुलंद…* *पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मार कर लुटेरों ने लूटे 78000 की रकम।*
लुटेरों ने चलती हुई बाइक से मैनेजर को गिराकर लूट की घटना को दिया अंजाम*
*सड़क पर गिरने के कारण पेट्रोल पंप का मैनेजर हुआ घायल*
*लूट की घटना के बारे में मैनेजर ने पेट्रोल पंप के मालिक को दी जानकारी*
*लूट की घटना को पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर दूर दिया गया अंजाम*
*सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी*
*लूट का शिकार हुआ मैनेजर रतनपुर के शताब्दी नगर स्थित कैलाश एनर्जी कॉरपोरेशन नाम के पेट्रोल पंप पर करता है कार्य…*
*लुटेरों ने घटना को अंजाम देने से पहले की थी रेकी…*
*मोटी जैकेट पहने होने के कारण पेट्रोल पंप मैनेजर की बची जान….*
थाना प्रभारी के अनुसार जल्द ही घटना का किया जाएगा खुलासा….*
*पूरी घटना थाना पनकी के पनकी धाम चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित नवनिर्माण पुल के पास की….
कानपुर सिटी हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट