आज कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा वीर शिरोमणि शहीद उधम सिंह की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कारगिल पार्क ,मोतीझील में किया गया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष आशीष मिश्रा जी ने कहा कि शहीद उधम सिंह सहित देश के महान क्रांतिकारियों एवं सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की चुनौती आज भी हमारे सामने खड़ी है। हमें भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने का संकल्प लेना होगा।शहीद उधम सिंह का नाम दुनिया में विख्यात है। उन्होंने जलियांवाला बागकांड के प्रत्यक्षदर्शी जिसमें सैकड़ो बेगुनाह लोगों की मौत हो गई थी के दोषी जनरल डायर को इंग्लैंड जाकर भरी सभा में गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे क्रांतिकारी शहीदों के सपनों को साकार करना हम सभी का दायित्व है।क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का देशप्रेम व देशभक्ति का जज्बा प्रेरणादायक है।उन्होंने देश की अस्मिता के खातिर अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। ऐसे वीर शहीदों पर हम सभी देशवासियों को नाज है। इस अवसर पर संगठन सदस्य सुरेश त्रिवेदी,अभिमन्यु सिंह भदौरिया, शैलेंद्र गुप्ता,पवन, नितेश,आशुतोष यादव,गुरप्रीत,अविनाश सचान,हर्षित गुप्ता, करिश्मा वर्मा, गोपेन्द्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
गोपेश भदौरिया की रिपोर्ट