. *जय श्री राम*
*बुधवार, 25 दिसंबर 2024 के मुख्य सामाचार*
🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 राज्यों में नियुक्त किए नए राज्यपाल, अजय भल्ला को मणिपुर, आरिफ खान को बिहार की जिम्मेदारी
🔸पीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे, आतंकी पन्नू ने वीडियो पर दी धमकी
🔸जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना का वाहन 350 फ़ीट गहरी खाई में गिरा, पांच जवानों की मौत
🔸हिमाचल में भारी बर्फबारी से 350 सड़कें बंद, 24 घंटे में 4 लोगों की मौत
🔸यात्रियों की मौज, कश्मीर के लिए चलाई जाएगी हीटर वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
🔸दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 26 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
🔸राजस्थान: मासूम को बोरवेल से निकालने का देसी जुगाड़ फेल, अब मंगाई गई पाइलिंग मशीन
🔸“ रेवड़ी की राजनीति में कोई भी दल नहीं पीछे, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी नहीं चेत रहीं पार्टियां
🔸सामूहिक विवाह से ही हटेगी दहेज प्रथा, दिखावे से महंगी हुई शादियां, सिर्फ क़ानून से नहीं बनेगी बात
🔸देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला आज रखेंगे पीएम मोदी
🔸पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, 15 लोगों की मौत; मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
🔸अंतरिक्ष में पालक उगाने की तैयारी:इसरो का स्पैडेक्स कोशिकाएं लेकर जाएगा, 30 दिसंबर को लॉन्चिंग; स्पेस डॉकिंग तकनीक वाला चौथा देश होगा भारत
🔸रोहिंग्या मुसलमानों को हरियाणा से निकालेगी सरकार:झुग्गी-झोपड़ियों में कागज चेक कर रही पुलिस, CID भी अलर्ट; दिल्ली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई
🔸थिएटर भगदड़ मामला: पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ, वकील ने कहा- अभिनेता ने सहयोग किया
🔸हत्या, आगजनी जैसे 20 संगीन मामलों का आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार
🔸SEBI चीफ माधबी पुरी बुच के लिए मुसीबत, भ्रष्टाचार की शिकायतों पर लोकपाल ने तलब किया
🔸अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी, कनाडाई कॉलेजों की भूमिका पर उठे सवाल; ईडी के रडार पर कई बड़े संस्थान
🔸कभी भी हो सकती है किसान नेता डल्लेवाल की मौ+त! डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा
🔹स्मृति मंधाना की फिफ्टी, हरलीन देओल का शतक, दूसरे वनडे में जीती टीम इंडिया
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!
संवाददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट