*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*
*25- दिसंबर – बुधवार*
*!! पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती!!*
*1* पीएम मोदी आज करेंगे केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास, लाखों किसानों को होगा फायदा
*2* प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी करेंगे। वह अटल जी की स्मृति में टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे
*3* जम्मू-कश्मीर में आर्मी वैन का एक्सीडेंट, 5 जवानों की मौत, 13 घायल; पुंछ में LoC के पास 350 फीट गहरी खाई में गिरा था वाहन
*4* रेवड़ी की राजनीति में कोई भी दल नहीं पीछे, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी नहीं चेत रहीं पार्टियां
*5* उपराष्ट्रपति बोले- कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव जंग लगा चाकू, बायपास सर्जरी के लिए कभी सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल नहीं करते
*6* रामभद्राचार्य बोले- भागवत संघ के संचालक, हमारे नहीं, RSS प्रमुख बोले थे- लोगों को लगता है राममंदिर जैसे मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं<<+D®2>>
*7* केंद्र ने 5 राज्यों के राज्यपाल बदले, पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गर्वनर बने; आरिफ मोहम्मद केरल से बिहार भेजे गए
*8* अंबेडकर पर नहीं थम रही सियासत! सड़कों पर कांग्रेस का प्रदर्शन तो विपक्ष के हमले पर बीजेपी का पलटवार
*9* भारत में कैंसर से लड़ने में आयुष्मान भारत योजना का बड़ा रोल, गरीबों तक पहुंचा महंगा इलाज – रिपोर्ट
*10* दिल्ली चुनाव- कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 26 नाम, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के सामने फरहाद सूरी को टिकट; अब तक 47 उम्मीदवारों का ऐलान
*11* दिल्ली-NCR से GRAP-4 की पाबंदियां हटीं, AQI में सुधार के बाद केंद्र का फैसला; GRAP-3 के नियम लागू रहेंगे
*12* मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, US ने दी वजन कम करने वाली दवा को मंजूरी; भारत में भी होगी लॉन्च<<+D®2>>
*13* हिमाचल में बर्फबारी- 3 नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद, दिल्ली में बारिश, कोहरे से विजिबिलिटी 200m से कम; राजस्थान के 25 जिलों में आज बारिश।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट