सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-पूर्व PM अटल जी का जन्मशती पर कार्यक्रम आज,सुबह 10.30 बजे से लोकभवन में होगा कार्यक्रम,सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में होंगे शामिल
➡लखनऊ – राजधानी लखनऊ में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया, हजरतगंज के कैथेड्रिल चर्च पर लोगों की भारी भीड़ पहुंची , ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है क्रिसमस, प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन प्रेम-सद्भाव से मनाया गया , भारी भीड़ के चलते सड़कों पर लगा लंबा जाम, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद
➡लखनऊ – पूर्व पीएम अटल जी 100वीं जयंती पर कार्यक्रम, आज BJP कार्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा, लोक भवन कुड़ियाघाट, लखनऊ में होगा कार्यक्रम
➡अयोध्या – विद्युत विभाग की टीम पर हुआ हमला, बिजली चोरी की जांच के दौरान हमला, कुछ लोगों ने टीम के साथ की मारपीट, विद्युत विभाग के जेई ने घटना की पुष्टि की , पीड़ित टेक्नीशियन की ओर से थाने में FIR दर्ज, रौनाही थाना क्षेत्र के तहसीनपुर गांव का है मामला
➡गोरखपुर – रेलवे द्वारा बनाए जा रहे एप्रोच मार्ग को लेकर आरोप, निर्माण कार्य में खराब सामग्री का हो रहा प्रयोग, निर्माण कार्य में मानक के विपरीत सामग्री का उपयोग, निर्मित सड़क की ऊंचाई ज्यादा मोटा करने का आरोप, रेलवे पटरी पर मानसून में जलजमाव होने का आरोप, गोरखपुर जंक्शन के पूर्वी छोर पर हो रहा सड़क निर्माण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शिकायती पत्र, प्लेटफॉर्म नंबर 7, 8, और 9 पूर्वी छोर का है मामला
➡कन्नौज – अतिक्रमण हटाओ अभियान पर पूर्व पालिका अध्यक्ष को आपत्ति, पालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर आरोप, पालिका के ऊपर लगाए पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप, पूर्व अध्यक्ष ने कर्मियों को सुनाई खरी खोटी, वीडियो वायरल, अभियान के नाम पर पालिका कर रही परेशान -पूर्व चेयरमैन , जनपद के छिबरामऊ नगर पालिका क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली – पुंछ में जवानों के शहादत की खबर से AAP अध्यक्ष दुखी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्स में किया पोस्ट, हादसे में हमारे जवानों की शहादत की ख़बर दुखद- केजरीवाल, शहीदों को नमन करता हूं- अरविंद केजरीवाल, ‘घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना’
➡दिल्ली – विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, रिथाला से सुशांत मिश्रा प्रत्याशी घोषित, मांगोल पुरी से हनुमान चौहान उम्मीदवार घोषित, शाकुर बस्ती से सतीश लूथरा प्रत्याशी बनाए गए, त्रीनगर से सतेंद्र शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया, मातिया महल से असीम अहमद खान उम्मीदवार, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी प्रत्याशी बनाए गए, मादीपुर से जे पी पंवर प्रत्याशी घोषित , राजौरी गार्डेन से धर्मपाल चंदेला उम्मीदवार बनाए गए, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा प्रत्याशी घोषित, मटिआला से रघुविंदर शोकीन उम्मीदवार , बिजवासन से देवेंदर सरावत उम्मीदवार घोषित, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यू प्रत्याशी घोषित, राजिंदर नगर से विनीत यादव को प्रत्याशी बनाया गया, जंगपुरा से फरहद सूरी उम्मीदवार घोषित, मालवीय नगर से जितेंद्र कुमार कोचर उम्मीदवार, मेहरौली से पुष्पा सिंह प्रत्याशी घोषित , देवली से राजेश चौहान उम्मीदवार बनाए गए, संगम विहार से हर्ष चौधरी प्रत्याशी घोषित , त्रिलोकपुरी से अमरदीप को उम्मीदवार बनाया गया, कोंडिल से अक्षय कुमार प्रत्याशी घोषित , लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा उम्मीदवार , कृष्णा नगर से गुरूचरण सिंह राजू उम्मीदवार, सीमापुरी से राजेश लिलोथिया प्रत्याशी घोषित , बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इराक खान उम्मीदवार, गोकलपुर से प्रमोद कुमार जयंत प्रत्याशी घोषित, कारावल नगर से डॉ पी के मिश्रा उम्मीदवार
➡दिल्ली – बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज लंच, जेपी नड्डा ने NDA नेताओं को लंच पर बुलाया, NDA के सभी दलों के नेता नड्डा के आवास पहुंचेंगे, NDA के नेताओं के बीच समन्वय बनाने पर होगी चर्चा, अटल जी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे नेता
➡रुद्रप्रयाग – वाहन पार्किंग छत ढालने के दौरान हुई धराशाई, बनने से पहले ही धड़ाम हुई पार्किंग की छत, छत गिरने के हादसे में तीन मजदूर हुए घायल, पुनाड़ गदेरे में सिंचाई विभाग करा रहा था निर्माण, एक करोड़ पांच लाख की लागत से हो रहा था निर्माण , घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय भेजा गया
➡देहरादून – आगामी फेस्टिवल को लेकर दून पुलिस अलर्ट, गुड़दंगियों,यातायात का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, SSP के निर्देशन में दून पुलिस ने चलाया अभियान, 256 व्यक्तियों के लाइसेंस निस्त किये जाएंगे , लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी गयी रिपोर्ट, 227 वाहनों को किया सीज, 820 वाहनों का चालान, विगत एक सप्ताह में अभियान चलाकर किया कार्रवाई
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट