बारिश के दौरान भरभरा कर गिरी मकान की छत
Û चुन्नीगंज स्थित मैकराबर्टगंज की बीआईसी कॉलोनी की गिरी छत
Û किसी प्रकार जानमाल का नही हुआ नुकसान, घर का सामान मलबे में दबा
कानपुर नगर, मंगलवार की बीती रात मैकराबर्टगंज की एक कॉलोनी में बने मकान की छत अचानक भरभराकर
गिर गयी। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि तो नही हुई लेकिन घर में रखा हुआ सामान मलबे में दबकर बुरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गया। जहां एक ओर पुराना मकान होने तथा बारिश हादसे का कारण बताई जा रही है तो वहीं मेट्रो की अण्डरग्राउण्ड
खुदाई को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा हैं
कानपुर चुन्नीगंज के पास मकरार्बट गंज में बीआईसी कॉलोनी बनी हुई है। यहां हांता नम्बर 6 में जय नारायण तिवारी
अपने परिवार के साथ निवास करते है। मंगलवार की सुबह अचानक कॉलोनी की छत भरभरा कर गिर गयी। गनीमत तो यह रही कि हादसे
के समय घर के लोग घर से बाहर थे, तो किसी प्रकार से जनहानि नही हुई, लेकिन छत के मलबे में दबकर सारी गृहस्थी बर्बाद हो गयी।
यूं तो कॉलोनी काफी पुरानी है और बारिश को हादसे का कारण माना जा रहा है तो वहीं पीडित परिवार तथा क्षेत्रीय लोग इसे मेट्रो द्वारा की जा
रही अण्डर ग्राउण्ड की खुदाई को इसका कारण माना जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
एसीपी कर्नलगंज अकमल खां ने हादसे में सम्बन्ध में बताया कि मेट्रो की खुदाई मकाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हो रही है, जिससे उस
कारण छत गिरी यह ठोस कारण नही है, कॉलोनी का यह मकान पुराना और जर्जर है और यह कहना ठीक होगा कि बारिश के कारण मकान
की छत गिर गयी है।
बारिश के दौरान भरभरा कर गिरी मकान की छत
Leave a comment
Leave a comment