*नई दिल्ली:J&K विधानसभा में 370 पर विधायकों के बीच मारपीट; शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी; सोना ₹1,356 सस्ता.*
*08 नवंबर शुक्रवार 2024-25*
*🌸🌾नई दिल्ली: नमस्कार, भारत जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों के बीच मारपीट की रही। एक खबर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी की रही, 2 दिन में बॉलीवुड एक्टर्स को धमकी से जुड़ा यह दूसरा मामला है।*
*🌾लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…:*
💫दिल्ली कांग्रेस राजघाट से न्याय यात्रा की शुरुआत करेगी। इसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे।
💫भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। पहला मैच डरबन में खेला जाएगा।
*🌸🌾अब कल की बड़ी खबरें…:*
*🌾1. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर विधायकों के बीच मारपीट, 3 भाजपा विधायक घायल:*
🍁जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और भाजपा विधायकों के बीच मारपीट हुई। विधायकों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़ी और धक्कामुक्की की। दरअसल, अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 बहाली का बैनर लहराया, जिसका भाजपा विधायकों ने विरोध किया। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा विधायकों के बीच भी हाथापाई हुई। इसमें 3 भाजपा विधायक घायल हुए। बैनर लहराने वाले विधायक खुर्शीद अहमद शेख बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं। राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में UAPA के तहत अरेस्ट किया गया था। खुर्शीद लेंगेट सीट से विधायक हैं।
*🌾2. अब पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना देना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ₹30 हजार तक हुआ जुर्माना:*
🍁सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना दोगुना कर दिया है। अब 2 एकड़ से कम जमीन पर 5000 रुपए, दो से पांच एकड़ तक 10,000 रुपए और पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वालों से 30,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। ये फैसला यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में लागू होगा। भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक, पराली जलाने के मामले 2020 में 71,829 से घटकर 2024 में 16 सितंबर से 6 नवंबर तक 12,514 रह गए। इस अवधि में खराब से लेकर गंभीर स्तर तक के प्रदूषित दिनों की संख्या 87 से बढ़कर 110 हो गई है। 200 से ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘खराब’ और 401 से अधिक ‘गंभीर’ माना जाता है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (CSE) की ओर से 6 नवंबर को पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का 30.34% प्रदूषण स्थानीय कारणों से है, जिसमें 50.1% हिस्सा ट्रांसपोर्ट का है। इसके अलावा, 34.97% प्रदूषण NCR के आसपास के जिलों से आता है और 27.94% अन्य क्षेत्रों से। दिल्ली के कुल प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान सिर्फ 8.19% है।
*🌾3. शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, रायपुर से धमकी भरा फोन आया, मुंबई पुलिस पहुंची:*
🍁शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मामला 5 नवंबर का है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। धमकी देने वाले शख्स ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल किया था। उसने 50 लाख रुपए फिरौती भी मांगी थी। धमकी के बाद शाहरुख के घर मन्नत की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। रायपुर पुलिस ने बताया कि धमकी भरा कॉल मोहम्मद फैजान खान के फोन से किया गया था। पेशे से वकील फैजान ने 2 नवंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले 5 नवंबर को सलमान खान को धमकी मिली थी। मुंबई कंट्रोल रूम में आए मैसेज में कहा गया कि अगर सलमान खान काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी नहीं मांगते या 5 करोड़ रुपए नहीं चुकाते तो उनकी जान जा सकती है।
*🌾4. सोना ₹1,356 गिरकर ₹76,780 पर आया, चांदी ₹2,532 सस्ती होकर ₹90,369 प्रति किलो बिक रही:*
🍁10 ग्राम सोने की कीमत 1,356 रुपए गिरकर 76,780 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत 2,532 रुपए कम होकर 90,369 रुपए प्रति किलो हो गई है। 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
*🌾5. भारत बोला- हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें बांग्लादेश, चटगांव में हिंदुओं पर हमले की निंदा की:*
🍁भारत ने बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘बांग्लादेश सरकार चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’ दरअसल, चटगांव में ISKCON मंदिर और सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ हिंदुओं ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान आर्मी ने लाठीचार्ज कर दिया। बांग्लादेश में लगभग 1 करोड़ 30 लाख हिंदू रहते हैं। पूर्वी बंगाल (पूर्वी पाकिस्तान) के लिए 1951 में हुई जनगणना के अनुसार, यहां 22% आबादी हिंदू थी, जो 1991 में घटकर 15% रह गई। 2011 में यह संख्या सिर्फ 8.5% रह गई। वहीं, 1951 में मुस्लिम आबादी 76% थी, जो अब बढ़कर 91% हो गई है। इसके बावजूद बांग्लादेश में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय हिंदू है।
*🌾6. सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज की सभी संपत्तियां बेचने का आदेश दिया, 2019 से बंद है एयरलाइन:*
🍁सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज को लिक्विडेट करने का आदेश दे दिया। यानी इस एयरलाइन की सभी संपत्तियां जब्त कर बेची जाएंगी। इससे मिली रकम का इस्तेमाल उसके कर्ज और देनदारियों को चुकाने में होगा। आर्थिक संकट की वजह से जेट एयरवेज का ऑपरेशन 2019 से बंद है। उस वक्त एयरवेज पर कई बैंकों का ₹4783 करोड़ का कर्ज था। सबसे ज्यादा लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया था। 1990 के दशक की शुरुआत में टिकटिंग एजेंट से एंटरप्रेन्योर बने नरेश गोयल ने जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड की शुरुआत की थी। एक वक्त जेट के पास कुल 120 प्लेन थे और वो लीडिंग एयरलाइन में से एक हुआ करती थी। यह कंपनी रोजाना 650 फ्लाइट्स का ऑपरेशन करती थी। जब कंपनी बंद हुई तो उसके पास सिर्फ 16 प्लेन रह गए थे।
*🌾7. हुरुन परोपकारी लिस्ट, शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर, अंबानी दूसरे, बजाज तीसरे नंबर पर:*
🍁HCL के को-फाउंडर शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर हैं। शिव और उनके परिवार ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2,153 करोड़ रुपए का दान दिया था, यानी रोजाना 5.90 करोड़ रुपए। यह जानकारी एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथरोपी लिस्ट 2024 में दी गई है।
*🌾कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…:*
*💫नेशनल: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या:* जैश से जुड़े संगठन ने कहा- कश्मीर की आजादी तक जंग जारी रहेगी; सोपोर में एनकाउंटर जारी
*💫कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस:* सुप्रीम कोर्ट का प.बंगाल से बाहर केस ट्रांसफर करने से इनकार; डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों से सुझाव मांगे
*💫नेशनल: वायुसेना के पहले तेजस मार्क 1A में देरी:* इंजन अमेरिकी कंपनी बना रही; विमान HAL के जिम्मे; ये एयरक्रॉफ्ट मिग को रिप्लेस करेगा
*💫नेशनल: वक्फ JPC चेयरमैन जगदंबिका पाल कर्नाटक में किसानों से मिले:* बोले- वक्फ बोर्ड किसानों की जमीन और ऐतिहासिक स्मारक पर दावा कर रहा, जांच करेंगे
*💫नेशनल: शाह बोले- आतंकवाद के खिलाफ मजबूत इकोसिस्टम:* आतंकियों की उम्र पहले से घटी, PM के जीरो टॉलरेंस नारे को दुनिया ने अपनाया
*💫नेशनल: मालेगांव ब्लास्ट केस-प्रज्ञा को एनआईए कोर्ट का वारंट:* पूर्व सांसद ने X पर लिखा-कांग्रेस का टॉर्चर मृत्युदायी कष्ट; जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी
*💫इंटरनेशनल: इजराइल ने बेरूत एयरपोर्ट पर बमबारी की:* दो दिन में 100 लोगों की मौत; हिजबुल्लाह चीफ कासिम बोला- सीजफायर के लिए तैयार
*🌾चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने AI लॉयर से बात की:*
🍁CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में नेशनल ज्यूडिशियल म्यूजियम का उद्घाटन किया। इस दौरान AI लॉयर से बात की। चंद्रचूड़ ने पूछा, ’क्या देश में मौत की सजा देना संवैधानिक है।’ इस पर AI लॉयर ने जवाब दिया, ‘हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है। हालांकि ये फैसला दुर्लभ और जघन्य अपराधों में दिया जाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट