“रक्तदान को बनाये अभियान, जिससे बचे व्यक्ति की जान”
आज दिनांक 02.12.2024 दिन सोमवार को महाविद्यालय के योगा हॉल में रक्तदान महादान अभियान के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री प्रयागनारायण शिवाला के प्रबन्धक माननीय पंडित अभिनव तिवारी के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षत प्रो० अरूण कुमार दीक्षित, प्राचार्य डी.ए-वी. कॉलेज द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री परमानन्द शुक्ला एवं डा० श्याम बिहारी तिवारी चैरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रतिनिधि श्री अरविन्द कुमार अवस्थी जी मंच पर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि पं० अभिनव तिवारी द्वारा रक्तदान पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों को प्रोत्साहित किया साथ ही रक्तदान महादान की महत्ता बताते हुये विपरीत परिस्थितियों में इसकी विकल्पहीनता को बताया। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को देखते हुये उन्होने स्वयं भी रक्तदान करने का निर्णय लिया। प्राचार्य प्रो० अरूण कुमार दीक्षित जी ने छात्र-छात्रओं को रक्तदान करते रहने एवं इससे होने वाले लाभों के विषय में विस्तार से बताया जैसे कोलेस्ट्राल नियंत्रण, हार्ट अटैक की संभावना कम होना, इससे लिवर, पेट, फेफड़े एवं गले के कैंसर का खतरा कम हो जाता है। प्राचार्य जी द्वारा मुख्य अतिथि, मुख्य अतिथि एवं चैरिटेबल संस्था के प्रतिनिधि को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस रक्तदान महादान शिविर में एन.एस.एस., एन.सी.सी., रोवर्स रेंजर्स इत्यादि के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा 45 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो० सुनीत अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा० श्याम बिहारी तिवारी चैरिटेबल ब्लट सेंटर से हर्ष सिंह, श्रुति, रागिनी, प्रगती, अमित अवस्थी, नन्दू आदि ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की जाँच कर रक्त संग्रह किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो० रजत कुमार, डी. एस. डब्लू, डा० पंकज टंडन, डा० भानू प्रताप सिंह, आई. क्यू. ए. सी. डायरेक्टर प्रो० पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, परीक्षक नियंत्रक प्रो० आर. एस. यादव, प्रो० अनुराग सक्सेना, एन.एस.एस. प्रभारी डा० चन्द्रसौरभ, एन.सी.सी. केयरटेकर श्री दिवाकर पटेल, रोवर्स रेंजर प्रभारी डा० श्रुति श्रीवास्तव, बी.एड. विभागाध्यक्ष डा० राजन दीक्षित, डा० विजय प्रताप सिंह, एवं छात्र वालिन्टयरर्स प्रज्ञा बाखले, साला वाखले, आशुतोष संखवार ऋषि श्रीवास्तव, वरूण सिंह, प्राची कनौजिया, आदित्य, आँचल कुशवाहा एवं पार्थ गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
डॉ.राजन दीक्षित की रिपोर्ट