*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* महाराष्ट्र में शपथ की तारीख तय, चेहरा नहीं, शिंदे की तबीयत ठीक, आज मुंबई लौटेंगे; कांग्रेस बोली- शिंदे को विश्वासघात की सजा मिली
*2* महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान पर होगा। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने ये नहीं बताया कि सीएम पद की शपथ कौन लेगा। ऐसे में महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर संशय बरकरार है
*3* महाराष्ट्र में सस्पेंस बरकरार, टल सकती है भाजपा विधायक दल की बैठक; एनसीपी नेता ने कहा- ‘शपथग्रहण की सूचना नहीं’
*4* “CM की कुर्सी के बदले गृह-वित्त और 9 मलाईदार विभाग पर अड़ी शिवसेना? एकनाथ शिंदे की शर्तों ने बढ़ाई BJP की टेंशन
*5* भागवत की चिंता- जनसंख्या वृद्धि जरूरी,’कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए’, RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान, दो या तीन बच्चे पैदा करना जरूरी, वरना मानवता ही खतरे में आ जाएगी: मोहन भागवत
*6* ‘सरकार चर्चा करना नहीं चाहती’, संसद सत्र स्थगित होने पर कांग्रेस ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
*7* ‘कमजोर पड़ी मोदी सरकार की कीमत बांग्लादेश के हिंदू चुका रहे हैं’, केंद्र पर भड़की कांग्रेस
*8* अमित शाह के दौरे से पहले 7 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर TSCM, DVCM और ACM मेंबर मारे गए, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद
*9* केजरीवाल बोले- दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, AAP अकेले चुनाव लड़ेगी; दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था के लिए अमित शाह जिम्मेदार
*10* राउत बोले- देश में आग लगाकर रिटायर हुए जस्टिस चंद्रचूड़, जयराम रमेश ने कहा- पूर्व CJI ने मस्जिद-मंदिर विवादों को बढ़ावा दिया
*11* ‘लाडली बहना’ ने सालभर में 8 राज्यों की सरकार बनवाई, 89% स्ट्राइक रेट; 1.5 लाख करोड़ की स्कीम्स, फायदा देने वाली पार्टियों के 33% विधायक बढ़े
*12* बीजेपी नेता पर गोमांस बांटने का आरोप, हिमंत बिस्वा सरमा बोले- कांग्रेस लिखकर दे तो लगा दूंगा प्रतिबंध
*13* देश के 5 राज्यों में कोहरा, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, भोपाल में नवंबर में ठंड का 36 साल का रिकॉर्ड टूटा, तमिलनाडु-पुडुचेरी में तेज बारिश
*14* गौतम अडाणी बोले-साहसिक सपने देखने पर दुनिया परीक्षा लेती है, चुनौतियां हमें कभी तोड़ नहीं पाईं, बल्कि उन्होंने और मजबूत बनाया।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO