*दुबई से पुर्तगाल भागेंगे हाजी वसी और शातिर अब्दुर्रहमान!
*मुकदमों से निजात पाने को भूमाफिया हाजी वसी आजकल हाईकोर्ट और दिल्ली तक के चक्कर काट रहा है। एक बार खुद पर और बेटों पर मामले हल्के हुए नहीं की विदेश भागने की फिराक में है, शहर के लोगों की संपदा जमकर लूटी है इसने। तबलीक जमात के ठेकेदारों और कई धार्मिक नेताओं तक का पैसा अपने काम में लगा रखा है हाजी वसी ने, उसी को वापस पाने के चक्कर में इसकी सहायता करने पर मजबूर है उसके समाज के ताकतवर लोग
*कानपुर।* एक पूरे हाते पर कब्जा करने के लिए 3 जून, 2022 को नई सड़क पर दंगा करवाने के बाद, संगीन आरोपों में जेल भेजे जाने के बावजूद, शासन -प्रशासन ने आखिर क्यों कुख्यात भूमाफिया हाजी वसी और उसके शातिर पुत्र अब्दुर्रहमान की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं खंगाली? आखिर सबसे बड़े ये भूमाफिया बाप-बेटे दुबई सहित कई मिडिल ईस्ट देशों की लगातार यात्राएं क्यों करते रहे हैं? इनके पासपोर्ट कौन से पतों से बने हैं और इन बाप बेटों के पासपोर्ट पर कौन-कौन से देशों के वीजा स्टांप लगे हैं, जनता को इन कुख्यातों के बारे में ये जानने का पूरा अधिकार है! उपलब्ध तथ्यों के अनुसार दंगा कराने पर फंसने की आशंका के चलते हाजी वसी और अब्दुर्रहमान परिवार समेत दुबई और फिर वहां से पुर्तगाल भागने की फिराक में थे। जानकारों का यहां तक कहना है की हाजी वसी और बेटे अब्दुर्रहमान ने सऊदी के रियाद और दुबई में करोड़ों की कई संपत्तियां लीज पर ले रखी हैं। पुर्तगाल समेत एक ऐसे देश में बोगस कंपनियों में निवेश कर रखा है, जिस देश से भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है। बिल्कुल अबु सलेम की तरह…वैसे बता दें कि एक नामचीन मुस्लिम कालेज के ट्रस्ट और अरबों की जमीन पर कब्जा किए चमनगंज के एक शातिर ने ही बाप बेटे को दुबई से पुर्तगाल भागने की तरकीब सुझाई है। कालेज ट्रस्ट पर कब्जा जमाये वो कुख्यात बदमाश खुद भी ऐसा ही करने वाला है।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट