*कानपुर के रावतपुर थाना अंतर्गत गुरदेव चौकी क्षेत्र में दबंगो द्वारा पूर्व में कुछ दिनों पहले दबंगो द्वारा आरओ प्लांट में पानी लेने के बाद प्लांट मालिक को पैसा मांगना पड़ा था महंगा।
*
*प्लांट मालिक के पैसा मांगने पर दबंगो ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर प्लांट मालिक को ईंट पत्थर और लात घूंसो से मारपीट कर प्लांट में पानी के बिक्री के 5660 रुपए लेकर हुए फरार।*
*जिसका सीसीटीवी फुटेज वीडियो होने के बाद भी दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।*..
*संबंधित थाना/ चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट की हल्की धारा में मुकदमा दो दिन बाद दर्ज कर आपसी समझौता करने का बना रहे दवाब।*
*दबंगो द्वारा पीड़ित को मुकदमा वापस लेने की मिल रही धमकी*
*कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के शारदा नगर (विनायकपुर) दबंगो द्वारा मारपीट करने से अभी तक नहीं हुई कार्यवाही*….?
*(पीड़ित आरओ प्लांट )राधे राधे आर ओ 💦 वाटर प्लांट में पानी लेने आए दबंगो द्वारा पानी लेने के बाद पानी के मांगना प्लांट मालिक को पड़ा भारी। उक्त दबंगो द्वारा अपने साथियों को बुलाकर दबंगो ने प्लांट के मालिक को लात घुसो और ईंटो से मारने के बाद हुए रफूचक्कर।*
*पीड़ित द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीन चार युवकों के बारे में पता चला जिनका नाम……………👉ऋषभ,अभिजीत,रत्नेश,राजा पंडित एवं कई अज्ञात लोग है है उक्त लोगो के खिलाफ संबंधित थाना चौकी में लिखित तहरीर देने के बाद भी अभी तक कोई भी दबंगो kr खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई*दबंग लोग खुलेआम घूम रहे…?*
*पीड़ित प्लांट मालिक दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर*।
*पीड़ित प्लांट मालिक द्वारा बताया गया की मुझे दबंगो द्वारा मारने पीटने के बाद सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला*…
*पीड़ित पक्ष द्वारा सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को लेकर उच्च अधिकारियों और सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाने को बताया गया…*
*काफी समय बीत जाने के बाद कार्यवाही न होने से संबंधित* *थाना पुलिस सवालों के घेरो में*…?
*सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है की दबंगो द्वारा लगातार मिल रही धमकियां…*
*पीड़ित प्लांट के मालिक दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर..?*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट