शारदा नगर में खुदाई बनी लोगों के सिर का दर्द
कानपुर नगर, शहर में विभागांें द्वारा की जाने वाली खुदाई हमेशा शहरियों के लिए सिर का दर्द बनती आई है। जिस गति से कार्य पूरा होना चाहिए उसमें विभाग द्वारा हीला-हवाली बरती जाती है और खामयाजा जनता को भुगतना पडता है। एक तरफ जहां गुमटी नम्बर पांच का नाले की खुदाई लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, ठीक उसी प्रकार शारदा नगर में भी पाइप लाइन के लिए खोदी गयी सडक अब राहगीरो और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है।
शारदा नगर, अनुराग हास्पिटल से अन्दर विनायकपुर जाने वाली रोड पर पाइप लाइन डालने का काम किया गया। एक छोटे रास्तें पर पाइप लाइन डाल भी दी जा चुकी, लेकिन मुख्य सडक पर एक बडा गडढा खोदकर काम किया जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों की माने तो दशहरे के पहले से यहां कम किया जा रहा है लेकिन काम अभी तक पूरा नही हो सका। ऐसे मंे पूरी सडक बंद है, जिससे रोजमर्रा के आने जाने वाले लोगो, स्कूली बच्चों तथा स्थानीय दुकानदारों को काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है तो वहीं रास्ता बंद होने के कारण व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बता दें कि शारदा नगर कोचिंग का हब है और यहां बडी संख्या में छात्र-छात्राओं का जहां आवागमन बना रहता है तो वहीं कानपुर के आस-पास के क्षेत्रों और दूसरे जिलों से आने वाले छात्र-छात्राओ के रहने की भी मुख्य जगह है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट