*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*25- सितंबर – बुधवार*
*1* US दौरे से वापस लौटे पीएम मोदी; नीतीश से लेकर नायडू तक, सरकार के साथियों ने यात्रा को बताया ऐतिहासिक
*2* हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ने लगा है। आज से पार्टियों के स्टार प्रचारकों में युद्ध शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में जन आशीर्वाद रैली कर जाट लैंड में हुंकार भरेंगे और इस क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे।
*3* जम्मू-कश्मीर में सेकेंड फेज की 26 सीटों पर वोटिंग शुरू, उमर अब्दुल्ला 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे, पहले फेज में 61% मतदान हुआ था
*4* दुनिया में देश का परचम: एपीआई में US-चीन के बाद भारत का नंबर; मंत्री और NDA सहयोगी बोले- पीएम मोदी को श्रेय
*5* केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, भारत का उदय कोई संयोग नहीं है। यह प्रधानमंत्री मोदी की आक्रामक कूटनीतिक रणनीति और दुनिया में भारत की जगह को नया आकार देने की उनकी साहसिक महत्वाकांक्षाओं का परिणाम है।
*6* राजनाथ सिंह: ‘सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में तकनीक पर जोर दें तटरक्षक बल’, कहा- और बढ़ेंगे समुद्री खतरे
*7* स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय दिशा-निर्देश लागू करें राज्य’, NGO की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट
*8* अब कृषि कानूनों पर टिप्पणी कर फंसी कंगना रनौत; कांग्रेस का पलटवार- बोली पहला जवाब हरियाणा देगा
*9* रिपोर्ट -देश की आबादी की वृद्धि में आ सकती है रिकॉर्ड गिरावट, फिर भी दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र रहेगा भारत
*10* क्या कर्नाटक के ‘केजरीवाल’ साबित होंगे सिद्धारमैया? इस्तीफे की राजनीति उफान पर
*11* 27 सितंबर से शुरू होने वाला भारत बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में 11 रिकॉर्ड बना सकता है भारत, चौथी सबसे कामयाब टीम बनने का मौका; कोहली 27 हजार रन, जडेजा 300 विकेट के करीब
*12* मैदान से पहाड़ तक फिर मानसून होगा सक्रिय, हिमाचल-उत्तराखंड में दो दिन भारी वर्षा की चेतावनी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट