सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*20- सितंबर – शुक्रवार*
*1* PM मोदी बोले- कांग्रेस-NC के घोषणापत्र से पाकिस्तान खुश ये फिर आतंक फैलाना चाहते हैं, लेकिन कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती
*2* प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, वर्धा में पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे; अमरावती में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे
*3* अमित शाह ने की ‘श्वेत क्रांति-2.0′ की शुरुआत, डेयरी सेक्टर को मिलेगा बूस्ट; दूध उत्पादन में होगी बढ़ोतरी
*4* शाह बोले- सहकारिता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही नई गति, 100 दिनों में शुरू की 10 पहल
*5* कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स आज प्रदर्शन खत्म करेंगे, 21 सितंबर से ड्यूटी पर लौटने की घोषणा; बोले- सरकार ने वादे पूरे नहीं किए तो फिर हड़ताल करेंगे
*6* वायुसेना प्रमुख बोले- आत्निर्भरता का मतलब अलग-थलग होना नहीं, बल्कि अपनी आंतरिक क्षमताओं को बढ़ाना
*7* भारत एक उभरती हुई विशाल अर्थव्यस्था, बन रही वैश्विक ताकत’, आयरलैंड के राजदूत का बयान<<+D®2>>
*8* एक दूसरे के लिए खतरा नहीं हैं चीन और भारत, चीनी दूत ने की PM मोदी की तारीफ
*9* पाकिस्तान हो या पन्नू, सभी आतंकी राहुल गांधी का ही क्यों करते हैं समर्थन; ये कैसा है गठबंधन? BJP ने पूछा
*10* लड्डू प्रसाद के घी में मिलावट की पुष्टि, NDDB रिपोर्ट में मछली के तेल, जानवरों की चर्बी समेत चीजें मिलीं
*11* तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी: BJP बोली- ‘हिंदुओं के साथ विश्वासघात, भगवान माफ नहीं करेंगे’
*12* ‘राहुल गांधी को चुनौती देता हूं आरक्षण को हाथ लगाकर दिखाएं’, BJP बोली- राहुल सामंतवादी, OBC को पीएम पद पर नहीं कर पा रहे बर्दाश्त
*13* हमने कोई उल्लंघन नहीं किया, यूक्रेन को हथियार भेजने के दावे पर भारत की दो टूक<<+D®2>>
*14* चेन्नई टेस्ट के पहले दिन अश्विन का शतक, जडेजा के साथ 195 रन की पार्टनरशिप की, हसन महमूद को 4 विकेट; भारत 339/6
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट