*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*18- सितंबर – बुधवार*
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला CM होंगी; बुलडोजर एक्शन पर 1 अक्टूबर तक रोक; भारत 5वीं बार एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीता*
*1* जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों पर वोटिंग शुरू, फर्स्ट फेज में महबूबा की बेटी इल्तिजा समेत 219 कैंडिडेट्स, 110 करोड़पति, 36 पर क्रिमिनल केस
*2* जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में 40 फीसदी से भी ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार, 57 सालों में दूसरी बार कायम किया रिकॉर्ड
*3* 21 से 23 सितंबर तक US दौरे पर जाएंगे PM मोदी, QUAD समिट और संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन
*4* आतिशी होंगी दिल्ली की नई CM, LG से शपथ ग्रहण की तारीख मांगी; BJP बोली- CM बदलने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा
*5* मणिपुर में गिरफ्तार हुआ म्यांमार का नागरिक, CM बोले- हिंसा का कारण विदेशी ताकतें
*6* चुनाव बाद आतंकियों की रिहाई और पाक से वार्ता का है एजेंडा, राहुल-अब्दुल्ला पर अमित शाह के बड़े आरोप
*7* गणपति बप्पा मोरया: मायानगरी में लेकर पुरे महाराष्ट्र में गजानन को दी गई भावुक विदाई; अगले बरस जल्दी आना के लगाए नारे
*8* महाराष्ट्र में आज MVA की मीटिंग, सीट बंटवारे पर 3 दिन चर्चा होगी; कांग्रेस 288 में से 120 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार
*9* मछुआरों की आर्थिक सुरक्षा ने बढ़ाया मछली का निर्यात, केंद्रीय मंत्री बोले- देश के विकास में पशुधन का बड़ा योगदान
*10* सरकार ने कच्चे तेल से विंडफॉल टैक्स किया जीरो, देश की क्रूड ऑयल कंपनियों को होगा फायदा
*11* कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में जूनियर डॉक्टर फिलहाल अपना विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। मंगलवार देर रात को हुई बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि भले ही मनोज कुमार वर्मा को कोलकाका का नया पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है, लेकिन वे अपना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि उनकी सभी मांगे नहीं पूरी हो जातीं
*12* कर्नाटक बीजेपी में फिर बवाल, येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र के खिलाफ बगावत; कई सीनियर नेता नाराज
*13* भारत ने पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया, मैच का एकमात्र गोल जुगराज ने किया
*14* पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, 11 लोगों की मौत, ईरानी राजदूत समेत 2800 से ज्यादा घायल, हिजबुल्लाह का इजराइल पर आरोप।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट