*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*17- सितंबर – मंगलवार*
*!! अनंत – चतुर्दशी!!*
*!! विश्वकर्मा – जयंती!!*
*माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का 74 वा जन्मदिवस*
*1* पीएम मोदी आज अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं,और जीवन के 75 वें साल में प्रवेश करेंगे, गुजरात के वडनगर से दिल्ली पहुंचने तक के सफर में उन्हें कई संघर्षों का सामना करना पड़ा,एक चाय की दुकान से संघ प्रचारक तक और भाजपा कार्यकर्ता से लेकर गुजरात मुख्यमंत्री और आज देश के प्रधानमंत्री तक
*2* नफरत से भरे लोग देश की एकता-अखंडता नष्ट करना चाहते हैं, राहुल गांधी पर PM मोदी हुए हमलावर
*3* राहुल को आतंकवादी कहना भाजपा की संस्कृति के खिलाफ, बीजेपी के दिग्गज नेता नकवी ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू की टिप्पणी की आलोचना की
*4* भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘यह न तो भाजपा की संस्कृति है और न ही हमारे देश की। हम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और विरोधी हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की बातें करना और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना गलता है।
*5* नीलाम किए जाएंगे प्रधानमंत्री को मिले 600 से अधिक तोहफे’, संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने की घोषणा
*6* सिर्फ सख्त कानूनों से नहीं हो सकती महिलाओं की सुरक्षा’, CJI चंद्रचूड़ बोले- मानसिकता बदलने की जरूरत
*7* जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, किसानों को ₹4000, युवाओं को ₹3500 बेरोजगारी भत्ते का वादा; आर्टिकल 370 का जिक्र नहीं<<+D®2>>
*8* जम्मू-कश्मीर में पहले फेज में NC-कांग्रेस भारी, अलायंस को 24 में से 12-13, BJP को 4-6 सीट, PDP जीत सकती है 4-5 सीटें
*9* धनखड़ बोले- सवाल उठाने से जांच एजेंसियों का मनोबल गिरेगा, वे कानून के तहत काम करती हैं; सुप्रीम कोर्ट ने CBI को पिंजरे में तोता कहा था
*10* राहुल गांधी पर विवादित बयान देना पड़ा महंगा, शिंदे गुट के MLA संजय गायकवाड के खिलाफ FIR, कहा था- राहुल गांधी की जीभ काट लाओ, 11 लाख इनाम; आरक्षण पर कांग्रेस नेता के बयान से नाराजगी
*11* कोलकाता रेप-केस, ममता ने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की 3 मांगें मानी, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी हटाए गए; डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील
*12* केजरीवाल आज शाम 4:30 बजे LG से मिलेंगे, CM पद से इस्तीफा देंगे; PAC की मीटिंग में नए सीएम पर वन-टु-वन चर्चा की
*13* कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर आज SC में सुनवाई, शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन ट्रस्ट समिति ने दायर की है याचिका
*14* इटावा -वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की मची थी होड़, धक्का-मुक्की में प्लेटफार्म से रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे गिरीं BJP विधायक- गनीमत रही कि विधायक को चोट नहीं आई और बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई<<+D®2>>
*15* कच्चे तेल में गिरावट से पेट्रोल-डीजल के रेट में 6-7 रुपये की कटौती की उम्मीद
*16* बोनस-शेयर्स अब रिकॉर्ड डेट के तीसरे दिन मिल जाएंगे, सेबी का नया T+2 ट्रेडिंग नियम 1-अक्टूबर से लागू होगा, अभी दो हफ्ते का समय लगता है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट