*शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- राजधानी में कक्षा 6 की छात्रा के अपहरण का प्रयास, विरोध करने पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर फरार, कल कार सवार युवकों ने अपहरण का किया था प्रयास, विफल होने पर छात्रा की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, छात्रा के परिजनों ने बीकेटी थाने में शिकायत की, बहुत जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे-ADCP, बीकेटी थाना इलाके के गोहाना कला गांव की है छात्रा.
➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में 1 दर्जन PCS अफ़सरों के तबादले, PCS अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया, PCS संजीव ओझा ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए, PCS महेंद्र कुमार श्रीवास्तव MD राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बने, PCS अरुण कुमार को एडीएम E बदायूं बनाया गया, PCS देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया, PCS शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मडल बने, PCS सुभाष चंद्र यादव एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बने, PCS अजय कुमार तिवारी को CRO वाराणसी बनाया गया है, PCS भगवान शरण एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बने, PCS रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया, PCS प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है, PCS शमशाद हुसैन अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बने, PCS राकेश कुमार गुप्ता आयुक्त वाराणसी मंडल बने
➡लखनऊ- मिट्टी से लदे डम्पर ने युवक को रौंदा, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मौके पर ग्रामीण समेत पुलिस मौजूद, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,डंपर पर पथराव, भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरे, इटौंजा थाना क्षेत्र के बगहा गांव का मामला.
➡लखनऊ – संकल्प दिवस समारोह एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में होंगे शामिल, CMS विशाल खंड गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजन, आज दोपहर 3.30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे, कार्यकाल के सफल एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजन
➡भदोही- विधायक जाहिद बेग के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, जाहिद बेग के बेटे जईम बेग को पुलिस ने हिरासत में लिया, कभी भी हो सकती है MLA जाहिद बेग व पत्नी की गिरफ्तारी, नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR, विधायक के आवास पर नाजिया के फांसी लगाने के मामले में एक्शन, तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम में दुपट्टे के सहारे लटका मिला था शव, 8 साल से विधायक जाहिद बेग के आवास पर काम करती थी नाजिया, एक और सहायिका किशोरी को मंगलवार को कर कराया गया था मुक्त, मुक्त कराई गई किशोरी, नाजिया के पिता के बयान के आधार पर कार्रवाई.
➡वाराणसी – सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी हुई मारपीट में तब्दील, कमेंट करने वाले व्यक्ति के घर पहुंची कांग्रेस नेत्री , लाइव आकार नेत्री रोशनी कुशल जयसवाल ने किया हंगामा, कमेंट करने वाले व्यक्ति,उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, फेसबुक लाइव का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡भदोही- पुलिस ने नाबालिग की हत्या का किया खुलासा, प्रेम-प्रसंग की बात को लेकर आपस में हुई थी कहासुनी, 6 बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर की जा रही कार्रवाई, औराई के खेतलपुर में खेत में मिला था शिवप्रकाश का शव, पिता के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर.
➡बाराबंकी – बाराबंकी में सरयू नदी ने धारण किया रौद्र रूप, सरयू नदी खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर, लगातार बढ़ रहा है सरयू नदी का जलस्तर, पानी बढ़ने से तराई वासियों की बढ़ी मुश्किलें, गांव जाने के लिए नाव के इंतजार में बैठी महिलाएं, जान जान जोखिम में डालकर पानी को पार कर रहे बच्चे, प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिली, तहसील सिरौलीगौसपुर के बघौलीपुरवा गांव का मामला.
➡कासगंज- मशहूर होने के लिए युवक ने मरने का ढोंग किया, युवक ने बीच चौराहे पर की मरने का ढोंग किया, इंस्टाग्राम पर रील वायरल करने के लिए ढोंग किया, आस-पास के लोग देखते रहे,सहयोगी बनाते रहे वीडियो, पुलिस बैरियर लगाकर बनाई गई इंस्टाग्राम के लिए रील, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की कही बात, शहर के राज कोल्ड स्टोरेज चौराहे का मामला.
➡फतेहपुर- नेशनल हाईवे-2 पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, लाखों की प्याज से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रक के सामने अचानक से जानवर आने से हादसा, इंदौर की मंडी से प्याज लेकर बंगाल जा रहा था ड्राइवर, हादसे में ड्राइवर और खलासी को आई मामूली चोट , थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 की घटना.
➡प्रतापगढ़- चोरी के 40 मोबाइल फोन के साथ 3 शातिर चोर अरेस्ट, पुलिस ने 3 तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक की बरामद, प्रयागराज के मऊआइमा में मोबाइल शॉप से की थी चोरी, घरों, दुकानों व मंदिरों में चोरी करता था पकड़ा गया गिरोह, लीलापुर थाना के बरदैत गांव के पास से पुलिस ने पकड़ा.
➡नोएडा – नोएडा सनातन धर्म रामलीला समिति ने किया भूमि पूजन , नोएडा स्टेडियम में रामलीला मंचन को लेकर की तैयारियां, राम, सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों की पूजा की गई, दशहरा पर्व से पहले नोएडा स्टेडियम में भूमि पूजन का आयोजन, सेक्टर 21A नोएडा स्टेडियम में रामलीला मंचन के लिया भूमि पूजन.
➡गोरखपुर- पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त शेखर और दीपचंद को किया गिरफ्तार, लूटी गई दो मोबाइल,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद, अभियुक्तों पर लगभग एक दर्जन केस दर्ज, शाहपुर क्षेत्र से हुई अभियुक्तो की गिरफ्तारी.
➡अयोध्या – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का अयोध्या दौरा कल, दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, रौनाही थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचेंगे अजय राय, कल दोपहर करीब 1 बजे पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
➡फर्रुखाबाद – युवक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, छात्रा के साथ चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म, युवक ने छात्रा से दुष्कर्म का फोटो भी खींचा, 3 युवकों के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर, फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला
➡बदायूं – कुंवर गांव थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 3 लोगों को डोडा छिलका के साथ कियाd गिरफ्तार, 39 किलो 100 ग्राम डोडा छिलका के साथ किया अरेस्ट, तीनों अभियुक्त को कार्रवाई के बाद जेल भेजा, पुलिस ने हसनपुर के पास से गिरफ्तारी की.
➡दिल्ली – AAP नेता मनीष सिसोदिया ने X पर किया पोस्ट, शिक्षा मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के बारे में बोले, ईमानदारी से शिक्षा का काम करने राजनीति में आया था- मनीष, ’10 साल दिल लगाकर दिल्ली के शिक्षामंत्री के रूप में काम किया’, स्कूल बनवाये, नई-नई यूनिवर्सिटीज़ बनवाईं- मनीष सिसोदिया, दिल्ली के शिक्षा मंत्री के रूप में इस मंत्र के साथ काम किया, बेहतरीन शिक्षा बिना भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता, 10 साल की मेहनत का असर दिख रहा है-मनीष सिसोदिया, ईमानदारी से काम किया,बेईमान सिद्ध करने की कोशिश की गई, 17 महीने झूठे आरोप में जेल में रखा गया-सिसोदिया, कुर्सियों और पदों के लालच में राजनीति में नहीं आया-सिसोदिया, ईमानदारी से शिक्षा पर काम करने के लिए आया हूं-सिसोदिया
➡दिल्ली – भारत समाचार पर AAP सांसद संजय सिंह का बयान, केजरीवाल सरकार ने मुनाफा दिया-संजय सिंह, पार्टी को तोड़ने का काम बीजेपी करना चाहती है-संजय, लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस्तीफा दिया-संजय सिंह, विधायक दल की बैठक में नया मुख्यमंत्री तय होगा-संजय, केजरीवाल ईमानदार मुख्यमंत्री हैं- संजय सिंह, दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे-संजय सिंह.
➡मुंबई – महाराष्ट्र राज्य डिस्कॉम आशय पत्र जारी करता है, 6600 मेगावाट हाइब्रिड सौर और थर्मल की आपूर्ति के लिए पत्र, MSEDCL ने अदाणी पावर को आशय पत्र जारी किया, अदाणी ग्रीन खावड़ा से 5 गीगावॉट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगा, 1496 मेगावाट ‘शुद्ध’ थर्मल पावर की आपूर्ति करेगी, अदाणी पावर नई 1600 मेगावाट अल्ट्रासुपरक्रिटिकल क्षमता से आपूर्ति करेगा, अदानी ग्रीन और अदानी पावर अपने लिए हस्ताक्षर करेंगे, MSEDCL के साथ अलग-अलग अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे, निविदा शर्तों के तहत अनुमति के अनुसार संबंधित आपूर्ति घटक, वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा सौर ऊर्जा क्षमता पुरस्कार मिला, एजीईएल की रिकॉर्ड-सेटिंग के बाद 2020 में ग्रीन पावर अवॉर्ड मिला, एजीईएल भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी, दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते पीपीए पर हस्ताक्षर करेगी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट