*कानपुर : उत्तर प्रदेश
…….प्रकरण…..*
कल्याणपुर खुर्द के वार्ड 19 के पार्षद द्वारा पानी की टंकी का निर्माण के 10 दिन हुए ही थे की नाले के किनारे बनी हुई पानी की टंकी हुई धाराशाही*
कानपुर के कल्याणपुर खुर्द में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा नाले के किनारे बनवाई गई पानी की टंकी नाले के किनारे बने होने या फिर कहे की खानापूर्ति कर कमजोर सामान के चलते बनाई गई पानी की टंकी हुई तहस नहस*
वार्ड 19 की क्षेत्रीय पार्षद ज्योति पासवान के अथक प्रयासों से पूर्व में 15 दिन पैहले पानी की टंकी का निर्माण नाले के किनारे कराया गया था लेकिन क्या कारण रहा की क्षेत्रीय जनता द्वारा बिना उपयोग के ही धारा शाही होने से सवालिया प्रश्न खड़ा कर दिया*….?
क्षेत्रीय पार्षद ज्योति पासवान द्वरा पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया लेकिन क्या कारण रहा की पानी की टंकी का टूटकर नीचे धस जाना*..
*पार्षद द्वारा नाले के किनारे पानी की टंकी का निर्माण करवाना और शिलान्यास होते टूट जाना क्या कारण रहा …की सिर्फ खाना पूर्ति या जगह का सही तरीके निरीक्षण न होना* …*?*
*बनी हुई पानी की टंकी या फिर कहे धारा शाही पानी की टंकी का शिलान्यास कानपुर के जिम्मेदार नेताओ द्वारा किया गया था
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट