पुरवा, उन्नाव।ग्राम त्रिपुरारिपुर स्थित अस्थाई गौशाला में विद्युतीकरण व उपचार कक्ष के नामें लाखों के गमन का आरोप ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर लगाया है।खंड विकास अधिकारी ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
विकाश खंड के अन्तर्गत ग्रामसभा त्रिपुरारिपुर निवासी संजय तिवारी व आशुतोष सिंह आदि ग्रामीणों के मुताबिक उनकी ग्रामसभा में अस्थाई गौशाला स्थित है।जिसमें बीते 22 जुलाई 24 को विद्युतीकरण के नाम पिलर व बिजली वर्क को 1 लाख 95 हजार 06 सौ 29 रुपये निकाले गये।जबकि गौशाला में बल्ली के सहारे 2 सौ मीटर केबिल से आपूर्ति की गयी है।वहीं बीते 27 जुलाई 24 को उपचार कक्ष व अतिरिक्त कार्य के नामें 1 लाख 99 हजार 4 सौ 48 रूपये निकाले गये।
ग्रामीणों में कैलाश शंकर, वीरेन्द्र कुमार, उमाशंकर, पंकज पटेल, राजेश व बाबू मिस्त्री आदि ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच बाद कार्रवाई की मांग की है। खंड विकास अधिकारी डा संतोष कुमार श्रीवास्तव ने जांच बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट