*शुक्लागंज में नए पुल का निर्माण के लिए सर्वे हुआ शुरू।*
जनपद उन्नाव के शुक्लागंज में काफी समय से एक और पुल की मांग उठ रही थी।बताते चले शुक्लागंज में स्थित पुराना पुल बंद होने से पूरा यातायात नए पुल पर ही आ गया है जिससे आएदिन जाम लग जाता।जिसके चलते आम हो या खास सबको जाम में जूझना पड़ता हैं।न ही छात्र छात्राएं स्कूल समय से पहुंच पाते न ही नौकरी करने वाले समय से अपनी नौकरी पर पहुंच पाते कई बार तो एंबुलेंस भी जाम फस जाया करती जिस कारण कई गंभीर मरीजों की तो हालत और खराब हो जाती तो कुछ की समय पर हॉस्पिटल न पहुंचने के चलते मौत तक हो चुकी हैं। इस समस्या को देखते हुए नगरवासियों ने नए पुल की मांग उठाई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने कानपुर में सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी को नए पुल के निर्माण के लिए फिजिबिलिटी सर्वे और अनुमान तैयार करने का आदेश दिया था। इसके फलस्वरूप, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने इस सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है।
सर्वेयर की एक टीम शुक्लागंज में सर्वे के लिए पहुंची। टीम ने टोटल मशीन का उपयोग करते हुए सर्वे का काम किया।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट