*आज ग्रेनो आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन, 10 को सीएम योगी और 11 को पहुंचेंगे पीएम मोदी*
11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 सितंबर को ग्रेनो आएंगे।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा आएंगी। वह शारदा विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले आंगनबाड़ी सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री सहित कई वीआईपी अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 सितंबर को ग्रेनो आएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक शारदा विश्वविद्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी कर्मियों का सम्मेलन आयोजित हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोपहर 1:30 बजे ग्रेनो पहुंचेंगी। दोपहर बाद करीब तीन बजे वह कार्यक्रम में शामिल होंगी।
वह आंगनबाड़ी वर्करों को किट वितरित करेंगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम की सूचना आ गई है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना नहीं आई है। प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है।
11 से 13 सिंतबर के बीच सेमीकॉन इंडिया-2024 एक्सपो के उद्घघाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होगें। प्रशासन के पास अभी आधिकारिक रूप से उनका कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट