केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने अजमेर की विभिन्न मांगो को लेकर रेल एवं श्रम मंत्री से की मुलाकात।
`रेल मंत्री से मिलकर अजमेर लोकसभा में अनेक ट्रेनों के ठहराव संबंधित विषयों पर की चर्चा`
`श्रम एवं रोजगार मंत्री से मुलाकात में संसदीय क्षेत्र में लंबित ESI अस्पताल को जल्द शुरू करवाये जाने हेतु रखी बात`
बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से रेल भवन में मुलाकात की।
रेल मंत्री से मुलाकात में श्री चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के लोकहितार्थ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव संबंधी विषयो पर चर्चा कर ठहराव स्वीकृत करवाये जाने हेतु विभागीय आदेश जारी करवाने की रखी मांग।
`बिजयनगर रेलवे स्टेशन`
1. जयपुर – असारवा ट्रैन का ठहराव
2. हमसफर रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रैन का ठहराव
`किशनगढ़ रेलवे स्टेशन`
1. अजमेर – दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव
2. दिल्ली – अहमदाबाद राजधानी का ठहराव
`बान्दनवाड़ा रेलवे स्टेशन`
1. उदयपुर – जयपुर इंटरसिटी का ठहराव
2. जोधपुर – इंदौर एक्सप्रेस का ठहराव
हेतु कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद श्री चौधरी ने संसदीय क्षेत्र के निम्न रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के जल्द ठहराव स्वीकृत करवाने बाबत किया आग्रह।
`केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मिलकर कृषि राज्य मंत्री श्री चौधरी` ने पूर्व में विभिन्न लंबित मांगो सहित किशनगढ़ में पूर्व में स्वीकृत 100 बेड़ के ESI अस्पताल हेतु जमीन आवंटित नही होने के कारण इस कार्य मे विलंब हो रहा है जिसपर ध्यानाकर्षण कर इस ओर जल्द सकारात्मक शीघ्र कार्यवाही हेतु किया आग्रह, जिसपर केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी को इस विषय पर त्वरित विभागीय कार्यवाही करवाते हुए अस्पताल हेतु जमीन आवंटन को लेकर आ रही रुकावट कार्य को दूर कर इसे जल्द धरातल पर उतारने हेतु किया आश्वस्त।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि ISI अस्पताल के बनने से आसपास के लाखों लोग श्रमिक उससे लाभान्वित होंगे।
*मीडिया प्रभारी*
*केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार*
*माननीय सांसद – अजमेर लोकसभा क्षेत्र*
संवाददाता की रिपोर्ट