*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* किसानों के हित में सरकार ने लिए सात बड़े फैसले, ₹2,817 करोड़ के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी,अश्विनी वैष्णव बोले- आमदनी बढ़ेगी
*2* बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन जारी करेगा, सुझाव मांगे, कहा- सिर्फ आरोपी होने पर किसी का घर नहीं गिरा सकते, दोषी हो तब भी नहीं
*3* ‘लड़के की गलती के चलते पिता का घर गिरा देना सही नहीं’, बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट
*4* शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, SC ने कमेटी बनाई, ये ट्रैक्टर हटाने के लिए किसानों से बात करेगी; कहा- मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं हो
*5* शंभू बॉर्डर पर सुप्रीम कोर्ट ने बनाई कमेटी, किसानों से तत्काल बात कर रास्ता निकालने का निर्देश
*6* कोल्हापुर के देवी महालक्ष्मी मंदिर पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, पूजा-अर्चना की,कोल्हापुर के वारणानगर में श्री वारना महिला सहकारी समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी। इसके साथ अगले दो दिनों में वह राज्य के अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी
*7* जाति जनगणना संवेदनशील मामला, जन कल्याण के लिए उपयोगी मगर चुनावी मकसद से न हो इस्तेमाल: RSS
*8* SEBI चीफ पर 3 जगह से लाभ लेने का आरोप, कांग्रेस बोली- बोर्ड में रहते हुए ICICI से ₹16.80 करोड़ सैलरी ली, इस्तीफा दें
*9* ‘इस सरकार ने हर संस्था को भ्रष्ट किया,खत्म कर देना चाहिए राज्यपाल का पद’; NDA पर भड़के अभिषेक सिंघवी
*10* पुणे में NCP नेता पर 5 राउंड फायरिंग, मौत, हमलावर ने कान से सटाकर गोली मारी; पुलिस बोली- वर्चस्व विवाद के चलते हत्या हुई
*11* देश का मानसून ट्रैकर: आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ से 19 की मौत, NDRF की 26 टीमें तैनात, 140 ट्रेनें कैंसिल; विजयवाड़ा में 2.76 लाख लोग प्रभावित
*12* चक्का फेंक एथलीट योगेश कथुनिया ने भारत को पैरालंपिक में दिलाया आठवां पदक, जीता रजत
*13* वैष्णो देवी के पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड, दो श्रद्धालुओं की मौत, एक घायल
*14* निफ्टी ने लगातार 13 दिन तेजी का रिकॉर्ड बनाया, ये 42 अंक चढ़कर 25,278 पर बंद हुआ, शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई भी बनाया
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट