ऐसा भी नहीं कि ये जाने अनजाने में कर रहे हैं, बिल्कुल पूरे साज़ो सामान के साथ एक मंजे हुए व पूरे होशो हवास में करते हुए साफ दिख रहे हैँ।
अब कुछ लोग कहेंगे कि इन्हें पकड़ कर सज़ा क्यों नहीं देते ?
तो जनाब नाबालिग का चोगा जो पहन रखा है, कोई 4-6 महीने बाल सुधार गृह में, फिर बाहर निकलने पर केजरीवाल जैसा कोई 10,000 रूपये और सिलाई मशीन दे कर सम्मानित करेगा, बस।
बाकी भारतीय क़ानून में तो इस बाबत कोई खास सज़ा नहीं है।
ऐसे ही नही इतनी ज्यादा संख्या में ट्रेन हादसे हो रहे हैं या ट्रेन पलट जा रही है सब सुनियोजित ढंग से चल रहा है किसी भी प्रकार यह सरकार गिर जाए, पर लोगों को समझ नही आयेगा, समझ तभी आयेगा जब ऐसी दुर्घटना में उनका कोई अपना मरेगा
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
दिखने में नाबालिग लग रहे हैं लेकिन न समझ बिलकुल नहीं !!
Leave a comment
Leave a comment