दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मायावती BJP विधायक की टिप्पणी पर नाराज, बीजेपी विधायक राजेश चौधरी पर कार्रवाई की मांग, बीजेपी विधायक ने मायावती पर अनर्गल टिप्पणी की थी, मुझपर टिप्पणी बीजेपी का कोई षड्यंत्र है – मायावती, BJP विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई तो जवाब देंगे- माया, अगले एसेंबली और उपचुनाव में जनता जवाब देगी- माया, BJP का विधायक दिमागी बीमार, इलाज कराएं – माया, अखिलेश का धन्यवाद, उन्होंने मुझे ईमानदार कहा- माया, माया ने बीजेपी से अपने विधायक पर एक्शन की मांग की, राजेश चौधरी ने डिबेट में मायावती पर टिप्पणी की थी, माया को CM बनाना बीजेपी की गलती थी – राजेश चौधरी, मायावती यूपी की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रहीं – राजेश चौधरी, इसी बयान पर माया-अखिलेश ने मिलकर BJP पर अटैक किया
➡लखनऊ- 1 सितंबर से शुरू होगा BJP का सदस्यता अभियान, राज्य से लेकर बूथ स्तर तक बीजेपी ने बनाई रणनीति, यूपी में 3 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया, बूथ पर बीजेपी ने 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा, 1.68 लाख बूथ पर 200-200 नए सदस्य बनाए जाएंगे, MP को 20 हजार, MLA को 10 हजार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य, वर्चुअल संवाद की जगह व्यक्तिगत संपर्क से जोड़ने का फैसला
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा देश के लिए खतरा, कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन किया, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो से देश को खतरा, क्या कांग्रेस कश्मीर में अलग झंडे का समर्थन करती है, क्या धारा 370 को वापस लाने का समर्थन करती है कांग्रेस, क्या NC के वादों का कांग्रेस समर्थन करती है.
➡रायबरेली- बेखौफ दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की, पूर्व प्रधान, उनके समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, धारदार हथियार से पीड़ित परिवार पर बोला हमला, पुलिस की मौजूदगी में कई राउंड फायरिंग की गई, मौजूद पुलिस की गाड़ी में भी जमकर की तोड़फोड़, हमले में महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल, आरोपी पक्ष के लोग भी मारपीट में हुए घायल, बचाव के लिए आरोपी पक्ष पहुंचा एसपी ऑफिस, पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल भेजा, भदोखर थाना क्षेत्र के भखरवारा गांव की घटना.
➡कौशाम्बी – गांव में कई राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप , प्रधान के गुर्गों ने कई राउंड फायरिंग की, मामूली बात को लेकर अवैध असलहे से फायरिंग, फयरिंग में पड़ोस का एक बच्चा हुआ घायल, प्रधान ने पीड़ित परिवार के घर पर चढ़ाई की, प्रधान के पति, बेटों ने गांव मे दहशत फैलाई , फायरिंग कर सभी आरोपी मौके से हुए फरार , कोखराज थाना की निधियांवा गांव का मामला.
➡मुरादाबाद – डॉक्टर द्वारा दलित नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी डॉक्टर के परिवार के 3 मदरसों को किया गया सील, आरोपी शाहनवाज के परिवार के 3 मदरसों को किया गया सील, मदरसों के प्रबंधक आरोपी डॉक्टर शाहनवाज के पिता हैं शकील, अल्पसंख्यक अधिकारी, एसडीएम, सीओ की मौजूदगी में कार्रवाई, मदरसों के दस्तावेजों की प्राथमिक जांच के बाद 3 मदरसे सील.
➡हमीरपुर – मोबाइल की दुकान से 1 दर्जन स्मार्टफोन,कैश चोरी, दुकान में घुसकर चोरों ने 1 दर्जन स्मार्टफोन किए चोरी, चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, 2 नकाबपोश चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, हमीरपुर के बिंवार थाना कस्बे का मामला.
➡बरेली- बेरली में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा आया सामने, मजदूर के घर का 2 महीने का 6,44,799 रुपये बिल आया, पहले मजदूर का आया था 20 हजार रुपये का बिल, सही करवाने पर कम करने की जगह बढ़ा दिया बिल, मजदूर के घर में न इनवर्टर है न ही वॉशिंग मशीन, पहले महीने में आता रहा 400 से 500 रुपए का बिल, बिल सही करवाने के लिए उपभोक्ता लगा रहा चक्कर, बरेली के किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक का मामला.
➡बागपत – बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पक्ष के बीच मारपीट, जिला उपाध्यक्ष ने पैसे के लेनदेन को लेकर लगाया आरोप, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप,जिला मंत्री सतपाल में विवाद, शहर कोतवाली क्षेत्र के यमुना रोड कॉलोनी का मामला.
➡बुलन्दशहर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट, डॉक्टर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, नाराज डॉक्टरों ने की अस्पताल में हड़ताल, ओपीडी सेवाएं बंद, डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, शिकारपुर कोतवाली प्रभारी पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप, आरोपी अस्पताल की महिला संविदा कर्मचारी का बताया जा रहा पति, बुलंदशहर के शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡रायबरेली- दबंगों ने लोहे की रॉड से युवक पर किया हमला, दबंगों ने युवक की बहन से गाली-गलौज की थी , विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर किया हमला, थानेदार पर पीड़ित को थाने से भगाने का आरोप, घायल पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़वाल गांव की घटना
➡हापुड़- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, 5 साल के बेटे ने खोला मां की हत्या का राज, मसूरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, पति ने मुंह दबाकर की थी पत्नी रुखसार की हत्या, 19 अगस्त को पति शाहनवाज ने पत्नी की हत्या की थी, ससुराल में बीमारी के चलते मौत होने की दी थी खबर, परिजनों ने मसूरी थाने में दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, पुलिस ने कब्र से निकाला कर महिला का पोस्टमार्टम कराया था, पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला सद्दीकपुरा की रहने वाली थी रुखसार
➡कानपुर – जबरन दुकानें बंद कराने पर दर्ज हुई एफआईआर, सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद पर एफआईआर दर्ज, फजल महमूद समेत 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, बिना अनुमति भारत बंद का आह्वान कर नारेबाजी की थी, थाना कोतवाली पुलिस ने दर्ज की सभी के खिलाफ FIR
➡अमरोहा – अमरोहा में सिपाही का कारनामा आया सामने , नाम बदलकर सिपाही ने थाने में ले ली तैनाती , सिपाही ने अंकित कुमार बनकर ले ली तैनाती, अंकित मलिक से अंकित कुमार बनकर ली तैनाती, SP ने सिपाही अंकित मलिक को किया था लाइन हाजिर, सिपाही के कारनामे का पता चलते ही SP ने की कार्रवाई, अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ने की कार्रवाई
➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में बड़ा रेल हादसा होने से बचा, अराजक तत्वों ने ट्रैक पर रखा पेड़ का भारी बोटा, इंजन के अंदर पेड़ का बोटा फंसने से इंजन हुआ जाम, ट्रेन को रोक कर हटाया गया रेलवे ट्रैक से पेड़ का बोटा, बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बोटा रखने की आशंका , अराजक तत्वों ने भटासा रेलवे स्टेशन की सीमेंट पटिया तोड़ी, जीआरपी, आरपीएफ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी, फर्रुखाबाद के रेलवे स्टेशन भटासा के पास का मामला.
➡बिजनौर – नहर में पानी पीता दिखाई दिया गुलदार का बच्चा, खेत गए किसान ने गुलदार का बनाया वीडियो , गुलदार के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पहले भी जलीलपुर क्षेत्र में दिख चुका हैं गुलदार, गुलदार की बढ़ती संख्या से किसान परेशान, जिले के चांदपुर क्षेत्र के जलीलपुर नहर का मामला
➡संभल – कोचिंग पढ़कर घर लौट रही छात्रा से छेड़छाड़, 3 युवकों पर छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ का आरोप, छात्रा से छेड़छाड़ करते एक आरोपी CCTV कैमरे में कैद, लोगों ने मौके से 2 युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, सदर कोतवाली क्षेत्र के सरथल पुलिस चौकी के पास का मामला
➡बागपत- नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी, प्राइवेट कंपनी ने नौकरी के नाम पर ठगी की, आरोपी ने युवक से की 22 हजार रुपये की ठगी,, रुपए वापस मांगने पर आरोपी दे रहा धमकी, मेरठ जिले का रहने वाला हैं ठगी का आरोपी, बालैनी क्षेत्र के मविकला गांव पीड़ित विकास.
➡हापुड़ – मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने युवक को पीटा, दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया गंभीर घायल, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पीड़ित परिजनों ने 5 आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया केस, हापुड़ के थाना सिंभावली के हारौड़ा के पास का मामला.
➡वाराणसी- सड़क किनारे सीवर के चेंबर में उतरा एक व्यक्ति, चेंबर पर ढक्कन न होने से आए दिन होते हैं हादसे, सीवर के चेंबर में पानी भरने से गढ्ढे में गिरते हैं लोग, आए दिन हादसों से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, व्यक्ति ने नगर निगम के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर व्यक्ति का वीडियो हुआ वायरल, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सिरगोवर्धन का मामला.
➡आगरा – क्रिकेट बैट के जरिए हो रही थी गांजे की तस्करी, क्रिकेट बैट को खोखला कर भरा गया था गांजा, चैकिंग के दौरान पकड़ा गया गांजा तस्कर, बैट पर था कट का निशान, वजन में था 2 गुना, क्रिकेट बैट खोलकर देखा तो निकला गांजा,, अभियुक्त से 1 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद, आरोपित के जूते और मोजे से भी गांजा बरामद, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का मामला.
➡महराजगंज- नेपाल सड़क हादसे में 27 की मौत, 16 गंभीर घायल, ड्राइवर, कंडक्टर का शव नेपाल से भारत लाया जा रहा, 25 अन्य मृतकों का शव नेपाल से मुंबई ले जाया जाएगा, 51 यात्रियों को ADM की निगरानी में भारत लाया जा रहा, महाराजगंज से सभी यात्री गोरखपुर के लिए रवाना होंगे, बार्डर पर यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है, शाम 4 बजे तक सभी यात्री महराजगंज पहुंच जाएंगे-DM, घायल 16 यात्रियों का काठमांडू हॉस्पिटल में इलाज जारी.
➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवक के शव की नहीं हो सकी अबतक शिनाख्त, शहर कोतवाली के सर्वोदय नगर के पास का मामला.
➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया, BJP के एजेंडे पर CBI कठपुतली बनकर नाच रही- सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल की जमानत मामले में बोले सिसोदिया, CBI कोर्ट में कहती है कि हमारा जवाब तैयार नहीं, सुनवाई को 14 दिन आगे बढ़ाने की बात करती है सीबीआई, कितनी भी साजिश करो, एक दिन जीत सच्चाई की होगी.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट