*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*22- अगस्त – गुरुवार*
*1* आज का भारत सभी के साथ, सबसे पहले बढ़ाता है मदद का हाथ; पोलैंड से PM मोदी ने दिया संदेश
*2* पीएम मोदी ने यूक्रेन यात्रा से पहले पोलैंड में दिया शांति पर संदेश, कहा- ये युद्ध का युग नहीं
*3* पीएम मोदी ने भारतवंशियों के बीच शांति का दो-टूक संदेश दिया, कहा- भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती
*4* दो दिवसीय पोलैंड पहुंचे पीएम मोदी ने भारतवंशियों को संबोधित किया। इससे पहले पोलैंड की राजधानी वॉरसा पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। वहीं भारतवंशियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत सबके विकास की बात करता है, आज का भारत सबके साथ है, सबके हित की सोचता है
*5* हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आज कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, सेबी चीफ माधबी बुच के इस्तीफे और अडाणी मामले की JPC जांच की मांग
*6* राज्यसभा-सभी 12 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव तय; उच्च सदन में पहली बार राजग बहुमत की ओर
*7* जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : आज 10 जिलों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे राहुल गांधी, खरगे रहेंगे साथ
*8* 72% लोग नई रिजीम के तहत फाइल कर रहे ITR, 58.57 लाख लोगों ने पहली बार रिटर्न फाइल किया, वित्त मंत्री बोलीं-आयकर अधिकारी लोगों को डराए नहीं
*9* नक्सलवाद पर आखिरी प्रहार, कल से तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह
*10* 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, महिलाओं को 15 लाख का लाभ; आयुष्मान भारत योजना में बड़े बदलाव की तैयारी
*11* न्याय दिलाने से ज्यादा प्रयास छिपाने में किया जा रहा’, राहुल गांधी बोेले- बेटियों के खिलाफ अपराध सोचने को मजबूर करते हैं
*12* ADR की रिपोर्ट- 151 MP-MLA क्राइम अगेंस्ट विमेन के आरोपी, राज्यों में पश्चिम बंगाल, पार्टियों में BJP जनप्रतिनिधियों पर सबसे ज्यादा मामले
*13* IMA ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा पत्र, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए की कानून बनाने की मांग
*14* शरद पवार को केंद्र से मिली Z प्लस सिक्योरिटी, सुरक्षा में तैनात रहेंगे CRPF के 55 जवान,राज्य में आरक्षण संबंधी प्रदर्शनों के अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर बने हालात को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
*15* झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन नई पार्टी बनाएंगे, कहा- रास्ते में कोई मिला तो दोस्ती करेंगे; हफ्तेभर में सब साफ हो जाएगा
*16* आंध्रप्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में आग, 18 की मौत, 36 लोगों का इलाज जारी; सीएम नायडू घटनास्थल का दौरा करेंगे, पीड़ितों से मिलेंगे
*17* ICMR: अगले 10 साल में हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा जोखिम बेरोजगारों में; आईसीएमआर ने किए चौंकाने वाले दावे
*18* रिपोर्ट: अमूल दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य-डेयरी ब्रांड,कंपनी ने हासिल किया 100 में से 91 का बीएसआई स्कोर
*19* कोलकाता रेप केस के विरोध में सड़क पर उतरा क्रिकेटर सौरव गांगुली का पूरा परिवार, बेटी सना बोलीं- न्याय के लिए आवाज उठाना जरूरी है
*20* पेटीएम का एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस खरीदेगी जोमैटो, 2,048 करोड़ रुपए में होगी डील, दोनों कंपनियों के बोर्ड ने दी मंजूरी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट