दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – बीएसपी ने मिल्कीपुर से प्रत्याशी बनाया-सूत्र, रामगोपाल कोरी को बीएसपी ने प्रत्याशी बनाया-सूत्र, प्रत्याशी को लेकर औपचारिक घोषणा बाकी
➡लखनऊ – इंदिरानगर में बने शेखर अस्पताल की 3 मंजिल गिराई जाएंगी, आवास विकास परिषद अवैध रूप से बनी 3 मंजिल को गिराएगा, इंदिरानगर के बी ब्लाक में बना 6 मंजिला शेखर अस्पताल, 6 मंजिला शेखर अस्पताल की 3 मंजिल गिराई जाएंगी, शेखर अस्पताल के बाहर आवास विकास ने नोटिस चस्पा किया, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 20 से 27 अगस्त तक प्रस्तावित है, हाईकोर्ट ने इकाइयों को स्थानांतरित करने के आदेश दिए है, शेखर अस्पताल का 3 मंज़िला ही नक्शा पास था
➡लखनऊ- बहुचर्चित महंत नरेन्द्र गिरि की मौत का मामला, खाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत रवीन्द्र पुरी की गवाही समाप्त, बार बार समय दिए जाने के बावजूद कोर्ट में नहीं पेश हुए, अदालत ने रवींद्र पुरी की गवाही को समाप्त घोषित किया, नरेन्द्र गिरि मौत मामले में दूसरे नंबर के गवाह थे रवींद्र पुरी, 28 अगस्त को मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई होगी, मामले से जुड़े दूसरे गवाहों को सीबीआई को पेश करना होगा, सितंबर 2021 में मंहत नरेन्द्र गिरि की मौत हुई थी, मठ बाघंबरी गद्दी के कमरे में महंत का शव मिला था, CBI ने जांच के बाद तीन के खिलाफ दाखिल की है चार्जशीट, स्वामी आनंद गिरी, आद्या तिवारी के खिलाफ दाखिल की है चार्जशीट, संदीप तिवारी के खिलाफ भी दाखिल की है चार्जशीट, चार्जशीट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चल रहा है.
➡लखनऊ – यूपी विधानसभा उपचुनावों के लिए राहुल संभाल सकते हैं कमान, सपा संग सीट बंटवारे की कमान संभालते हैं राहुल गांधी, लोकसभा चुनावों में भी उन्हीं की अगुवाई में काम हुआ था, राहुल की अगुआई में सपा के साथ गठबंधन मुकम्मल हुआ था, विवाद से बचने के लिए राहुल गांधी को शामिल किया जाएगा-सूत्र, सूत्रों की मानें तो उपचुनाव में कांग्रेस तीन-चार सीटें चाहती है, जबकि सपा उसे एक या दो सीट ही देना चाहती है-सूत्र, सपा महाराष्ट्र,हरियाणा में भी चुनावों में अपने लिए सीटें चाहती है, सपा 10 में से 6, कांग्रेस सभी 10 सीटों पर पर्यवेक्षक उतार चुकी
➡लखनऊ – लेटरल एंट्री के जरिए सीधी भर्ती का विपक्ष ने किया विरोध, अखिलेश यादव और मायावती ने खुला विरोध किया है, केंद्र सरकार लेटरल एंट्री के जरिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, ज्वाइंट सेक्रेटरी,डायरेक्टर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, डिप्टी डायरेक्टर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है, अखिलेश यादव ने जन आंदोलन करने की चेतावनी दी, उन्होंने 2 अक्टूबर से आंदोलन करने का ऐलान किया, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लेटरल एंट्री को गलत बताया, दलितों,शोषितों का हक मारा जा रहा है-मायावती , लेटरल एंट्री ये संविधान के खिलाफ है-मायावती
➡लखनऊ – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, सारी चाल पीडीए से आरक्षण,अधिकार छीनने की है-अखिलेश, अब जब भाजपा ये जान गयी की पीडीए जाग उठा है-अखिलेश, भाजपाई चाल के खिलाफ देश भर का पीडीए जाग उठा है-अखिलेश, सीधी भर्ती करके आरक्षण को बहाने से नकारना चाहती है-अखिलेश, भाजपा सरकार इसे तत्काल वापस ले देशहित में भी नहीं है-अखिलेश, ये देश के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है-अखिलेश यादव
➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्, अखिलेश यादव का PDA बहुत बड़ा धोखा है-केशव मौर्य, झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन बनी सपा-केशव मौर्य, चुनाव में संविधान खत्म हो जाएगा का दुष्प्रचार किया-केशव, उसी प्रकार PDA का झूठ फैला रहे हैं-केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा ही वर्तमान भाजपा ही भविष्य-केशव मौर्य, 2027 में 2017 दोहरायेंगे-केशव प्रसाद मौर्य
➡लखनऊ – अरुण कुमार सिंह ADM FR बाराबंकी बनाए गए, जिला सहकारी बैंक के सभापति बनाये गये
➡लखनऊ – यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, हाईकोर्ट के फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं- संजय निषाद, यूपी की सरकार जो बेहतर होगा वह कदम उठाएगी- संजय निषाद, यूपी सरकार के सभी मंत्रियों ने इसका स्वागत किया है- संजय निषाद, आरक्षण के मुद्दों को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहे हैं- संजय निषाद
➡लखनऊ – बेसिक शिक्षा के अधिकारियों के साथ सीएम करेंगे बैठक, शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक, पांच कालिदास मार्ग पर आज शाम 5.30 होगी बैठक, 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर बैठक होगी, आरक्षण के आधार पर भर्ती को लेकर होगी बैठक
➡लखनऊ – दो शिफ्ट में होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, 23,24, 25 ,30 और 31 अगस्त को होगी परीक्षा, परीक्षा को लेकर एसटीएफ और पुलिस ने बढ़ाई निगरानी, सॉल्वर गिरोह को लेकर बढ़ाई गई निगरानी, परीक्षा केंद्रों, आसपास कड़ी सुरक्षा रखने के आदेश, यूपी के 67 जिलों में 1174 बनाए गए परीक्षा केंद्र, सर्वाधिक बड़े शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र, केंद्रों पर एक राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया, सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे
➡लखनऊ – 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, दर्द देने वाले, दवा देने का दावा न करें-अखिलेश यादव, मामले में एक डिप्टी सीएम का बयान भी साजिशाना है-अखिलेश, यूपी के ‘कृपा-प्राप्त उप मुख्यमंत्री’ का बयान साज़िशाना है-अखिलेश, आरक्षण की हकमारी में खुद भी सरकार के साथ संलिप्त रहे-अखिलेश, युवाओं ने उन्हीं के खिलाफ लड़कर, संघर्ष के बाद इंसाफ पाया-अखिलेश, शिक्षा,युवाओं को भाजपा अपनी आपसी लड़ाई से दूर ही रखे-अखिलेश
➡लखनऊ- ई-कोर्ट में तब्दील होंगी यूपी की सभी लेबर अदालतें, ई-कोर्ट में श्रमिक विवादों का जल्द होगा निस्तारण, श्रम विभाग को ऑनलाइन करने,सहूलियत देने पर जोर, लोगों को सहूलियत देने के लिए किया गया तब्दील, सभी श्रम अदालतों को ‘ई लेबर कोर्ट’ में तब्दील किया जाएगा , इस संबंध में रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मांगा गया है, इस महीने कार्यदायी संस्था का चयन हो जाएगा, ई-कोर्ट से श्रमिक विवाद निस्तारित में आयेगी तेजी.
➡लखनऊ- कांग्रेस संविधान बचाने के मुद्दे को निरंतर धार देगी, कांग्रेस सामाजिक न्याय, जाति जनगणना को धार देगी , इसी रणनीति के तहत 24 अगस्त को प्रयागराज में कार्यक्रम, प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन , संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी , प्रयागराज मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में आयोजित.
➡कानपुर – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे, जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की, सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक बैठक करेंगे, उपचुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक के लिए निकले
➡अयोध्या – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं-सीएम, युवाओं को सक्षम बनाने पर फोकस-सीएम योगी, तकनीकी रूप से दक्ष बनाना जरूरी-सीएम योगी, किसानों की आमदनी बढ़ाना लक्ष्य-सीएम योगी, किसानों की आमदनी बढ़ी है-सीएम योगी, विकास का मॉडल आपके सामने-सीएम योगी, आकांक्षाओं को उड़ान दिया जा रहा है-सीएम योगी, युवा तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है-सीएम योगी, सपा नेता दुष्कर्मियों का समर्थन करते हैं-सीएम योगी, पुलिस भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है-सीएम योगी, बेटियों को पुलिस भर्ती में प्राथमिकता-सीएम योगी, पुलिस विभाग में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती-सीएम
➡बरेली- पीलीभीत की हिना ने अपनाया हिंदू धर्म, हिना ने अपना नाम बदलकर रखा प्रियंका गुप्ता, प्रियंका गुप्ता ने प्रेमशंकर गुप्ता से की शादी, हिंदू रीति रिवाज से हुई दोनों की शादी, लंबे समय से दोनो एक दूसरे से करते थे प्रेम, लड़की पीलीभीत की, लड़का उत्तराखंड का निवासी, सुभाषनगर थाना क्षेत्र में हुई दोनों की शादी.
➡लखीमपुर- ज़िला पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामे के वीडियो वायरल, सीडीओ के बैठक में न पहुंचने पर MLA,धौरहरा सांसद नाराज़, भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने मंच से ही नाराज़गी दिखाई, सीडीओ के न आने पर विधायक ने जमकर नाराज़गी दिखाई, तहसील दिवस खत्म होने के बाद भी सीडीओ नही पहुंचे , ज़िला पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित थी.
➡बुलंदशहर – बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, बस और मैक्स गाड़ी में आमने-सामने से टक्कर, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, डीएम ने हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि, हादसे के समय मैक्स गाड़ी में सवार थे 25 यात्री, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ते को किया जाम, बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡बुलंदशहर – बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर, बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत, बस और मैक्स गाड़ी में आमने-सामने से टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौत, 12 लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हादसे के समय मैक्स गाड़ी में सवार थे 29 यात्री, बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
➡बुलंदशहर – बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर, बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत, बस और मैक्स गाड़ी में आमने-सामने से टक्कर, हादसे में 10 लोगों की मौत, 12 लोग गंभीर घायल, घायलों में 9 लोग चिट्टा मुकीमपुर अस्पताल में भर्ती, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हादसे के समय मैक्स गाड़ी में सवार थे 29 यात्री, बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
➡जौनपुर- तहसीलदार राकेश कुमार पर लापरवाही का गंभीर आरोप, एक हिंदू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप, आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए तहसीलदार द्वारा किया जा रहा कार्य, तहसील में लगाने के लिए आए हजारों पेड़ों को कूड़ेदान में फेंका, प्राइवेट कर्मचारी और लेखपालों को दिया गया राजकीय आवास, जौनपुर के बदलापुर तहसील का मामला..
➡कन्नौज- एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे का वीडियो भी आया सामने , कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 14 अगस्त को हुए हादसे का सीसीटीवी आया सामने, कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के 154 का मामला.
➡बदायूं – पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों के 8 लोग गंभीर रूप से घायल, मारपीट में धारदार हथियार से घायल करने का आरोप, पुलिस ने सभी घायलों को बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा, तीन लोगों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया रेफर, जमीनी विवाद को लेकर सुबह के समय जमकर हुई मारपीट, बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरासोल जसा पट्टी गांव का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – सड़क पर शव रखकर जाम लगाने का मामला, पुलिस ने भीड़ को समझा बुझाकर जाम खुलवाया, DCP साद मिया ख़ान ने समझा कर जाम खुलवाया, जल्द आरोपियों को अरेस्ट करने का दिया आश्वासन, परिजनों ने DCP के आश्वासन पर खोला जाम, कल युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी.
➡वाराणसी- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पथराव, एलबीएस हॉस्टल, फूल विक्रेताओं के बीच मारपीट, छात्रों और फूल विक्रेताओं के बीच हुआ था विवाद, हॉस्टल से निकल सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र, छात्रों, फूल विक्रेताओं के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर, पथराव, हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस , पथराव, मारपीट के दौरान आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त, पथराव में करीब आधा दर्जन लोगों को आई चोट, सिगरा क्षेत्र के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का मामला.
➡हापुड़ – संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, घर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, पड़ोसियों ने जबरन किया युवती का अंतिम संस्कार, परिवार की अनुमति के बिना युवती का अंतिम संस्कार, मृतक युवक का पड़ोसी युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, भाई ने 4 पड़ोसियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, थाना बाबूगढ़ के गांव कनिया कल्याणपुर का मामला.
➡नोएडा – ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा देने का झांसा देने का मामला ,. पुलिस ने ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया , आयुष, रिहान, सूरज, आदित्य और सुशील गिरफ्तार, आरोपी कई राज्यों के करीब 45 लोगों से ठगी कर चुके हैं, नोएडा के एक व्यक्ति से 95 लाख की ठगी की थी , गरीब लोगों के किराए पर बैंक खाता लिया करते थे, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर केवाईसी कराया करते थे , आरोपी फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम लिया करते थे, पुलिस ने 29 लाख रूपये बैंक खाते में फ्रीज कराये , 6 मोबाइल, 4 ATM कार्ड, 5 पेन कार्ड और कार बरामद.
➡नोएडा – बेक़ाबू कार सवार महिला ने कई राहगीरों को रौंदा, सड़क किनारे मेहंदी लगवा रही महिला पर चढ़ाई कार, महिला ने राहगीरों, रिक्शे, साइकिलों पर चढ़ाई कार, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल, 1 महिला की हालत गंभीर, पुलिस कार सवार महिला को हिरासत में लेकर कार सीज़ की, सेक्टर-18 मार्केट में रैश ड्राइविंग का शिकार हुए लोग, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 की घटना.
➡मुरादाबाद – मुरादाबाद में रिटायर्ड बैंक मैनेजर का मिला शव, सड़क किनारे मिला 65 वर्षीय वीर सिंह का शव, हत्या कर शव सड़क किनारे फेंके जाने की आशंका, शव से कुछ दूरी पर मिली बाइक,पुलिस जांच में जुटी, मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र का मामला.
➡आगरा – महिला की गला रेतकर हत्या से हड़कंप, दिव्यांग महिला की हत्याकार फेंका गया शव, महिला की हत्या कर खाली प्लॉट में फेंका शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा ढाबे के पीछे का मामला.
➡दिल्ली – मनीष सिसोदिया ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, सिसोदिया ने बैठक कर बनाई विधानसभा चुनाव की रणनीति, चलाए जा रहे अभियानों की गोपाल राय ने दी जानकारी
➡दिल्ली – चाकू घोंपकर एक शख्स की हत्या से इलाके में हड़कंप, शास्त्री पार्क इलाके में एक शख्स की हत्या की गई, मृतक समीर खान की चाकू घोंपकर हत्या की गई, पुलिस ने मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, इशान और अमन उर्फ मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया, लड़की को छेड़छाड़ को लेकर की गई थी हत्या, दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की घटना
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट