छात्राओं का स्वस्थ वातावरण में शिक्षा के साथ ही उनका विस्तृत विकास।
कानपुर नगर, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर दीक्षारम्भ आयोजन का शुभारंभ सरस्वती पूजन दीप – प्रज्वलन प्राचार्या प्रो वंदना निगम , स्वावित्त पोषित निदेशक प्रो अर्चना वर्मा,कुलानुशासक प्रो अर्चना श्रीवास्तव , कार्यालय अधिक्षक श्री कृष्णेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि द्वारा डॉ नागेंद्र स्वरूप हॉल में संपन्न हुआ । संगीत की छात्राओं ने महाविद्यालय की प्रार्थना हमको मन की शक्ति देना से नये सत्र में प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को अवगत कराया। डाक्यूमेंट्री फ़िल्म डॉ नवीन एवं डॉ संचिता लक्ष्मी द्वारा बनायी हुई जिसने महाविद्यालय का परिचय करवाया गया।बीएप्रथम सेमेस्टर आस्था पांडेय ने नृत्य कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया।
दीक्षारंभ आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय से ,उनकी नीतियों से ,अनुशासन ,अंतरिकशिकायत प्रकोष्ठ, कैंटीन , स्टूडेंट वेलफेयर, विज्ञान परिषद आदि की विस्तृत जानकारी देना एवं महाविद्यालय के प्रत्येक विषयों की इंचार्ज एवं विभिन्न समितियों से अवगत कराना है।
दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज में १९५९ से आज तक निरंतर अपनी गरिमा अनुशासन , उपलब्धता , एवं शैक्षिक वातावरण के लिए जाना जाता है।यह पर छात्राओं को स्वस्थ वातावरण में शिक्षा के साथ ही उनका विस्तृत विकास करने का पूरा प्रयास किया जाता है।
बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न छात्राये सम्पूर्ण राष्ट्र में कार्यरत हो कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रो उपासना वर्मा द्वारा किया गया जो महाविद्यालय एंटी रैगिंग समिति की इंचार्ज है ।
हरिओम की रिपोर्ट