सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*07- अगस्त – बुधवार*
*1* बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई, कहा- हालात पर करीब से नजर है
*2* जयशंकर बोले- भारत की देखो और इंतजार करो की रणनीति, विदेशी साजिश की संभावना से इनकार नहीं
*3* बांग्लादेश संकट: कपड़ा उद्योग के लिए भारत का रुख कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय खरीदार, बदल सकती है व्यापार की सूरत
*4* 48 घंटों में शेख हसीना छोड़ सकती हैं भारत; मोहम्मद यूनुस बनाए गए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख
*5* लाइफ-हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी के खिलाफ विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन, 3 साल में सरकार ने वसूले 24530 करोड़ रुपये, सरकार को संसद को बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी लगाकर बीते 3 सालों में 24500 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स वसूली की गई है.
*6* राहुल गांधी साधू हैं, उनकी कोई जाति नहीं’, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का नेता विपक्ष पर तंज<<+D®2>>
*7* एक दिन मेरी सीट पर बैठकर देखिए, जान बचाकर भागते फिरेंगे; वकील पर झल्ला उठे CJI चंद्रचूड़?
*8* 15 अगस्त को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-8 को प्रक्षेपित कर सकता है इसरो, श्रीहरिकोटा केंद्र से होगा प्रक्षेपण
*9* कोई राज्य बंगाल मॉडल अपनाना पसंद नहीं करेगा; TMC सांसद के सवाल पर अमित शाह का तंज
*10* ओलिंपिक- भारत की नजरें 4 गोल्ड पर, विनेश फाइनल में लगाएंगी दांव; रनर अविनाश भी गोल्ड के दावेदार, वेटलिफ्टर मीराबाई का मुकाबला रात 11 बजे
*11* भारतीय हॉकी टीम गोल्ड मेडल रेस से बाहर, जर्मनी ने 54वें मिनट में गोल कर 3-2 से जीता सेमीफाइनल; ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी इंडिया
*12* राजस्थान में बाढ़ के हालात, हिमाचल में 2 शव और मिले; उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट
*13* पहली तिमाही में TVS का मुनाफा 23% बढ़कर ₹577 करोड़, रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹8,376 करोड़, अप्रैल-जून में कंपनी ने 10.87 लाख गाड़ियां बेचीं<<+D®2>>
*14* वेदांता का मुनाफा 54% बढ़कर ₹5,095 करोड़, पहली तिमाही में आय 6% बढ़कर ₹35,239 करोड़ रही, शेयर ने एक साल में दिया 74% रिटर्न।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट