झकरकटी बस अड्डे के बाहर बसें बेलगाम, समानांतर पुल बेकार…टाटमिल चौराहा तक जाम में फंसे रहते वाहन
बस अड्डे पर आने वाली ज्यादातर बसें बेलगाम हो चुकी हैं जिसके कारण झकरकटी बस अड्डे के बाहर पुल पर भीषण जाम लग रहा है। इस जाम के कारण टाटमिल चौराहा भी महाजाम में फंस रहा है। झकरकटी पुल के समानांतर पुल बनाकर जाम से निजात दिलाने की कोशिश भी बेकार हो चुकी हैं। पहले जैसी अराजकता कायम है।
झकरकटी पुल पर यातायात का दबाव अधिक होने के कारण इसके समानान्तर एक और पुल का निर्माण किया गया और दावा किया गया कि अब रोडवेज बसों के कारण यहां बाधा नहीं आयेगी और यातायात सुचारु रूप से चलेगा। लेकिन समानांतर पुल भी बेकार साबित हो रहा है। इसी पुल पर रोडवेज बसें एक के पीछे एक खड़ी रहती हैं जिससे यहां सैकड़ों वाहन एक दूसरे में उलझे रहते हैं।
बीच सड़क पर बसों की अराजकता
रोडवेज की बसें सवारी के चक्कर में बीच सड़क पर खड़ी रहती हैं और कंडक्टर लखनऊ-लखनऊ चिल्लाते रहते हैं। जब तक बस में सवारी नहीं हो जातीं, चालक बस को आगे पीछे करता रहता है। वहीं खड़े यातायात के सिपाही, होमगार्ड चालक को बस आगे बढ़ाने के लिये कहते रहते हैं लेकिन चालक सुनता ही नहीं।
क्या बोले अधिकारी…
दरअसल मेट्रो स्टेशन निर्माण के चलते झकरकटी बस अड्डे के अंदर जगह कम रह गई है। जिससे कुछ बसें जाते समय चंद मिनट के लिए बाहर रुकती हैं। बसों को व्यवस्थित करने के लिये टीम लगाई गई है।-
*महेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, झकरकटी बस अड्डा*
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*