लखनऊ-विधानसभा की कार्यवाही में बोले मुख्यमंत्री योगी, 600 करोड़ से नगरीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का सुधार…
➡100 से अधिक नगर निकाय,3 नए नगर निगम बने
➡4 नगर पालिका परिषद,122 नगर पंचायतों का गठन
➡18 सिटीज को सेफ सिटी के रूप में स्थापित किया गया
➡नगरीय क्षेत्रों में सीवर,पेयजल की समस्या का निदान
➡नगरीय निकायों को दिया जा रहा अतिरिक्त प्रोत्साहन
➡नगर विकास के लिए भी सरकार ने कदम बढ़ाए हैं
➡हमने 100 से अधिक नगर निकायों का गठन किया
➡3 नगर निगम,4 नगर पालिका का गठन किया गया
➡124 नगरीय निकायों के सीमा विस्तार की कार्यवाही की गई
अनुज सिंह चंदेल की रिपोर्ट