सुबह 7 .30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- 4 IPS, 14 PPS अफसर 31 जुलाई को होंगे रिटायर, डीजी इंक्वायरी तनुजा श्रीवास्तव आज होंगी रिटायर, ADG सुनील कुमार गुप्ता आज होंगे रिटायर, एसपी रेलवे अष्टभुजा सिंह भी आज रिटायर होंगे, SP महिला सुरक्षा रुचिता चौधरी आज रिटायर होंगी
➡लखनऊ- अवैध रूप से बेसमेंट के निर्माण व संचालन पर एक्शन, एलडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर प्रवर्तन दल का अभियान, बेसमेंट में संचालित 107 प्रतिष्ठानों की जांच की गई , बेसमेंट में खुले 20 कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी सील किए, उपाध्यक्ष ने जोन वार अधिकारियों की टीम भी गठित की
➡लखनऊ- हुसैनगंज थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, पोस्ट ऑफिस से किसान के घर आया लेटर, लिखा- तुम्हारे ऊपर एक आफत आने वाली है, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, लेटर के बारे में पता लगाने पर सगे भाई का नाम सामने आया, तहरीर पर पुलिस ने बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
➡लखनऊ- कार सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, बाइक में टक्कर मारकर बैग में रखे दो लाख लेकर फरार, शराब ठेके के मैनेजर पंकज से लूट, पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई तीन टीमें, एडीसीपी साउथ ने मौके पर पहुंच कर की जांच पड़ताल, मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के गोपालखेड़ा की है पूरी घटना
➡लखनऊ- मेडिकल स्टोर संचालक को दबंगों ने पीटा, डिस्काउंट न देने पर दबंगों ने बोला हमला, कृष्णा नगर एलडीए कॉलोनी के पास है पीड़ित की दुकान, पीड़ित परमीत सिंह को चार से पांच लोगों ने पीटा, लखनऊ के कृष्णानगर थाना इलाके का है मामला
➡आगरा- चिलर में कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत , परिजनों ने दूध चिलर कर्मचारी की हत्या का आरोप लगाया, हत्या का आरोप लगाकर चिलर पर जमकर हंगामा किया, पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर माने परिजन, आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र का है पूरा मामला
➡बांदा- बिजली के तारों से बरसता आग का तांडव, वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, मेंटिनेंस के नाम का लाखों मिलते है विभाग को, गर्मी के पहले बिजली मेंटिनेंस हवा हवाई हो रहा साबित, कोतवाली नगर के कालूकुंवा का है पूरा मामला
➡वाराणसी- पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ , मुठभेड़ में बदमाश विनोद भारती हुआ घायल, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी, दिनदहाड़े दी थी स्नैचिंग की घटना को अंजाम, करीब दो दर्जन मुकदमे है शातिर बदमाश पर दर्ज, घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती, वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के तारापुर की घटना
➡आगरा – आईओसी अधिकारी को बीच सड़क ससुरालियों ने पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जान से मारने के लिए चाकू से हमला करने का आरोप, मारपीट में IOC अधिकारी घायल, पुलिस जांच में जुटी, ससुराल पक्ष से चल रहा किसी मामले को लेकर विवाद-पुलिस, लिखित शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज की कार्रवाई शुरू, मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी- एसीपी, जनपद के थाना एत्मादौला नुनिहाई क्षेत्र का है पूरा मामला
➡आगरा – नाबालिग युवती को ले जाने में अनोखा फरमान, पंचों ने आरोपी को पांच जूते मारने की सजा देकर छोड़ा, पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मौलाना ने पंचायत बैठे आरोपी युवक को सुनाई सजा, युवती पक्ष को 15 हजार रुपये दे मामला किया रफा-दफा, परिजन ने शाहगंज थाने में सूचना देकर की थी शिकायत, युवती ने बेहोश कर दुष्कर्म का लगाया था आरोप, युवती के परिजनों ने वापस ले ली थी शिकायत-एसीपी, शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई करेगी पुलिस- एसीपी, जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र का है पूरा मामला
➡आगरा – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक घायल अस्पताल में भर्ती, जगनेर लूट का भी पुलिस ने किया खुलासा, 48 घंटे में हुआ खुलासा, लूट का माल भी बरामद, बदमाशों ने बाइक,नकदी और घड़ी लूटी थी, दो बाइक, दो तमंचे,कारतूस और खोखे भी बरामद, पुलिस,एसओजी पश्चिमी और सर्विलांस की कार्रवाई
जनपद के जगनेर थाना क्षेत्र में हुई है मुठभेड़
➡बरेली- अनियंत्रित डीसीएम ऑल्टो कार से टकराई, कार सवार 4 लोगो में 3 की मौके पर हुई मौत, गम्भीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, गाड़ी काटकर पुलिस और स्थानीय लोगो ने निकाले शव, एक्सिडेंट के बाद रोड पर दोनों ओर लगा जाम, सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर की है पूरी घटना
➡अलीगढ़- व्यापार के 20 हजार रुपये युवक को मांगना पड़ा भारी , आरोपी युवक ने व्यापारी की गर्दन पर किया हमला, कबाड़ व्यापारी पर धारदार हथियार से हमले से कटी गर्दन, व्यापारी युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, घटना को अंजाम देकर हमलावर युवक मौके से हुआ फरार, देहली गेट के शाहजमाल क्षेत्र का निवासी है घायल युवक, जनपद के ऊपरकोट कोतवाली इलाके की है पूरी घटना
➡अमेठी – बारिश न होने से आम जनमानस गर्मी में परेशान, वहीं अघोषित विद्युत कटौती से लोग हुए परेशान, ग्रामीण क्षेत्रों में 8-10 घंटे घंटे विद्युत सप्लाई, आपूर्ति ठीक से न होने से रात्रि में लोग होते हैं परेशान
➡देहरादून- भारी बारिश से तबाही में दो की मौत, भारी भूस्खलन से मां-बेटी मलबे में जिंदा दफन, गांव के 15 आवासीय मकान मलबे में तब्दील,. घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह का लोगों ने किया विरोध, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का बयान, ‘कभी कभी जनप्रतिनिधि को आक्रोश भी झेलना पड़ता है’, टिहरी के घनसाली में बारिश ने मचाई है तबाही
➡देहरादून – श्री केदारनाथ धाम एक बार फिर चर्चाओं में, करोड़ों हिंदूओं की आस्था का केंद्र केदारनाथ धाम, कांग्रेस और बीजेपी के बीच उत्तराखंड में जमकर राजनीति, कांग्रेस हरिद्वार से केदारनाथ बचाओ यात्रा निकाल रही, बीजेपी, कांग्रेस की इस यात्रा को ढकोसला बता रही
➡देहरादून- उत्तराखंड बेरोजगार संघ करेगा विरोध प्रदर्शन, पुलिस भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने की करेगा मांग, भर्ती कैलेंडर जारी करना भी मांग में शामिल, इकट्ठा हुए बेरोजगार संघ ने सीएम आवास कूच किया
➡दिल्ली- UPSC के चेयरमैन मनोज सोनी का इस्तीफा स्वीकार, UPSC की सदस्य प्रीति सूदन को चेयरमैन का चार्ज, आज रिलीव कर दिए जाएंगे मनोज सोनी, प्रीति सूदन को अतिरिक्त चार्ज दिया जाएगा, सोनी ने पूजा खेड़कर विवाद के पहले इस्तीफा दिया था, पूजा खेड़कर के इंटरव्यू पैनल में थे मनोज सोनी.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट